दुर्गबालोद

सुबह डौंडीलोहारा उपमंडी प्रांगण में मृत पाया गया ग्रामीण:-

:बालोद जिला पुलिस अधीक्षक एम एल कोटवानी ने लिया घटना स्थल का जायजा,पुलिस अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

:-पुलिस धारा 174 के तहत मार्ग कायम कर जांच में जुटी।

:-पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगी मौत की असली वजह

डौंडीलोहारा अनीश राजपूत

 डौंंडीलोहारा ब्लॉक मुख्यालय के मुख्य मार्ग पर स्थित उपमंडी प्रांगण में आज सुबह लगभग साढ़े 09 बजे ग्राम बुललुटोला का 35 वर्षीय युवक चुम्मन सिंग पिता जेठूराम खरे(35वर्ष) मृत अवस्था मे पाया गया।मामले में जानकारी देते हुए डौंडीलोहारा थाना प्रभारी डी एस देहारी ने बताया की शनिवार सुबह साढ़े 9 बजे होमेन्द्र सिन्हा द्वारा पुलिस को जानकारी दी गयी कि एक अज्ञात व्यक्ति मंडी प्रांगण में मृत अवस्था मे पडा हुआ है।जिसके बाद घटनास्थान पर पुलिस की टीम पहुची तथा मृतक की शिनाख्त में लगी रही ।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक एम एल कोटवानी भी डौंडीलोहारा पहुचे तथा घटना स्थल का निरीक्षण कर लोहारा पुलिस को आसपास के सी सी टी वी कैमेरा खंगालने के निर्देश दिएपुलिस द्वारा शव शिनाख्ती के बाद मृतक को पोस्टमार्टम के लिए डौंडीलोहारा मर्चुरी भेज दिया है।फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।पुलिस का कहना है कि पी एम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु की वजह का पता लग पायेगा।

“मामले में शव की शिनाख्ती कर ली गयी है।पी एम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता लग पायेगा।”

एम एल कोटवानी
पुलिस अधीक्षक
बालोद

Related Articles

Back to top button