कवर्धादुर्ग

प्रयास ग्रुप की पहल पर बेंदरची में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व जागरूकता शिविर

– शिविर में बच्चों व ग्रामीणों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण।

*कवर्धा-* शालेय शिक्षाकर्मी संघ के सदस्यों ने सामाजिक उत्थान, सामाजिक सरोकार की दिशा में कार्य करने के लिए ” प्रयास ” नाम से ग्रुप का गठन किया है। इसके तहत प्रयास ग्रुप द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से ग्राम बेंदरची के स्कूल प्रांगण में शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें स्कूली बच्चे सहित ग्रामीण लाभान्वित हुए।
शालेय शिक्षाकर्मी संघ के

प्रदेश प्रवक्ता व प्रयास ग्रुप के सदस्य गजराज सिंह राजपूत ने बताया कि स्कूली बच्चों व ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण व जागरूकता के उद्देश्य से बेंदरची में आयोजित शिविर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने बच्चों व ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। साथ ही उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। इस दौरान ब्लड, बीपी, सुगर, दांत, मलेरिया, बुखार, सिकल सेल आदि का चेकअप हुआ।

शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश तिवारी ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर मे स्वस्थ्य मन का वास होता है। सभी लोगों को स्वस्थ्य होना आवश्यक है। उन्होंने प्रयास ग्रुप के कार्यों की

सराहना की। बोड़ला स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ गौरव सिंह परिहार ने कहा कि अपने शरीर के प्रति सभी को जागरूक होना जरूरी है। बेहतर स्वास्थ्य के लिए सावधानियां रखना चाहिए। जब भी कुछ परेशानी हो तो तुरंत चेकअप कराएं। प्रयास ग्रुप के सदस्यों की सोच व कार्य सराहनीय है।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में जनपद सदस्य प्रतिनिधि नंद श्रीवास सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रयास ग्रुप के सदस्य राजकमल पांडेय व आभार प्रदर्शन नीलिमा शर्मा ने किया। इस दौरान प्रयास ग्रुप के वोकेशनाथ योगी, भानू राजपूत, विष्णु कौशिक, सूरज पाली, खिलेंद्र साहू, शरद वर्मा, मोनिका शर्मा, भगवती हठीले, पुष्पांजलि चंद्राकर, ऋचा तिवारी, टिकेश्वर साहू सहित शासकीय प्रायमरी, मिडिल व हाईस्कूल के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

– शिविर में इन्होंने दी सेवाएं

स्वास्थ्य शिविर में कवर्धा व बोड़ला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपनी सेवाएं दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला के दंत चिकित्सक डॉ.धर्मेंद्र रमैया, डेंटिस्ट असिस्टेंट रबेल सिंह, आरबीएसके टीम, एमएमयू टीम, जिला अस्पताल की एसटीआई परामर्शदाता तुलिका शर्मा, स्टाफ नर्स आराधना बंजारे, साईक्रेटिक सोशल वर्कर अखिलेश साहू, एमएलटी उज्जैन साहू, डीएमसी से नीलेश तांडेकर आदि ने अपनी सेवाएं दी।

Related Articles

Back to top button