Uncategorized

नंदकुमार बघेल के खिलाफ ब्राम्हण समाज ने खोला मोर्चा…अनर्गल बयानबाजी के लिए सार्वजनिक रूप से मांगे मांफी…नहीं तो करेंगे न्यायालय से लेकर सड़क तक की लड़ाई…

  • नंदकुमार बघेल के खिलाफ ब्राम्हण समाज ने खोला मोर्चा…अनर्गल बयानबाजी के लिए सार्वजनिक रूप से मांगे मांफी…नहीं तो करेंगे न्यायालय से लेकर सड़क तक की लड़ाई…

    रायपुर |
    ब्राह्मण समाज के खिलाफ अपमानजनक बाते कहने का मामला अब गर्म होता दिख रहा है।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नन्द कुमार बघेल के द्वारा खुलेआम ब्राह्मण समाज के खिलाफ गलत बयानबाजी की जाती रही है।प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का इस मामले पर अब तक कोई बयान नही आने से उनको भी ब्राह्मण विरोधी दर्शाता है।

एक तरफ चुनावी समर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अपने आपको ब्राह्मण बताने की बात करते है वही दूसरी और छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी मुख्यमंत्री के पिता ब्राह्मणों के खिलाफ में अपमानजनक बाते करके अपने आपको महाज्ञानी साबित करने में लगे है।समाज को जोड़ने का काम करने के बजाय नन्द कुमार बघेल एक समाज को अपमानित करने का काम कर रहे है।
हिन्दुओ के आराध्य देव प्रभु श्री राम जी के बारे में अपमानित शब्दो का प्रयोग करके नन्द बघेल अपने आपको क्या साबित करना चाहते है।

ब्राम्हण समाज के युुवकों ने प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। युवकों ने कहा है कि नंदकुमार बघेल द्वारा लगातार ब्राम्हण समाज और भगवान श्रीराम चन्द्र के खिलाफ षडयंत्र पूर्वक अनर्गल बयानबाजी की जा ही है, जो हमारी आस्था और धर्म पर गहरा आघात है। इस कृत्य के लिए नंदकुमार को सार्वजनिक रूप से मांफी मांगनी चाहिए।

समाज के शुभम शर्मा, नमन मिश्रा, हर्ष पाण्डेय, प्रशांत शर्मा और आयुष शुक्ला ने मंगलवार को राजधानी में पत्रकारवार्ता लेकर नंदकुमार बघेल पर कई आरोप लगाए। युवकोंं ने कहा कि नंदकुमार बघेल समाज विरोधी काम कर रहे हैं। जब तक नन्द कुमार बघेल सार्वजनिक रूप से इस मामले पर माफ़ी नही मांगेंगे तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

Related Articles

238 Comments

  1. L’obtention d’informations secrètes peut vous donner un avantage commercial sur vos concurrents, et grâce aux progrès technologiques, l’écoute électronique est plus facile que jamais de nos jours.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button