दुर्गराजनांदगाव

: राजनांदगांव। भाजपा नेता के भतीजे की फैक्ट्री में छापा

: राजनांदगांव। भाजपा नेता के भतीजे की फैक्ट्री में छापा

: फैक्ट्री में बनाई जा रही थी प्रतिबंधित पॉलीथिन
 भाजपा नेता राजा मखीजा के भतीजे नवीन मखीजा की है फैक्ट्री
 4 ट्रक पालीथिन की गई जप्त
बसंत शर्मा
राजनांदगांव। शहर में अमानक प्लास्टिक के कैरी बैग पर प्रतिबंध होने के बाद भी कैरी बैग बनाने का काम धड़ल्ले से जारी है । सूचना के आधार पर नगर निगम ने आज गठुला क्षेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए 540 किलो पॉलीथिन के कैरीबैक को जप्त किया है। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता के राजा मखीजा के भतीजे नवीन मखीजा की फैक्ट्री है।
स्वच्छ एवं सुंदर शहर बनाने की दिशा में राजनांदगांव नगर निगम के द्वारा लगातार काम किया जा रहा है। वहीं पर्यावरण बचाने के लिए भी प्लास्टिक के कैरी बैग पर प्रतिबंध लगाया गया है , लेकिन प्रतिबंध के बाद भी शहर में कई दुकानों में कैरी बैग उपलब्ध हो रहे हैं । वहीं कुछ फैक्ट्रियों में अमानक पॉलीथिन बनाने का काम भी धड़ल्ले से जारी है ।
प्रशासन को सूचना मिली थी कि शहर के गठुला क्षेत्र में संचालित वेलकम पॉलीमर्स में प्रतिबंधित प्लास्टिक के कैरी बैग बनाए जा रहे हैं। सूचना के आधार पर राजनांदगांव एसडीएम और नगर निगम आयुक्त अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने छापामार कार्रवाई करते हुए वेलकम पॉलीमर्स से लगभग 2 हजार किलो पॉलीथिन जब्त किया गया है। इस मामले में फैक्ट्री संचालक का नवीन मखीजा का कहना है कि वे हैंडल वाले कैरी बैग नहीं बनाते हैं और उन्हें जानकारी नहीं थी कि किसी प्रकार का भी पॉलिथीन के कैरी बैग नहीं बनाना है।
नगर निगम के द्वारा प्लास्टिक के कचरे से मुक्ति दिलाने के लिए बाजार और अन्य क्षेत्रों में लगातार छापेमार कार्रवाई कर अमानक पॉलीथिन को जब्त करने का काम किया जा रहा है। वहीं कुछ लोग पॉलिथीन बनाने में लगे हुए हैं। इसी वजह से में पॉलीथिन बेचे जा रहे हैं और राजनांदगांव शहर प्लास्टिक के कचरे से मुक्त नहीं हो पा रहा है। इस मामले में नगर निगम आयुक्त का कहना है कि सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है यह क्षेत्र निगम क्षेत्र से बाहर है , लेकिन इस क्षेत्र में बनने वाला प्लास्टिक निगम क्षेत्र में आकर बिकता है। इस वजह से वे सहायक टीम के रूप में उक्त कार्रवाई में मौजूद हैं।
राजनांदगांव एसडीएम की मौजूदगी में प्रशासन के द्वारा की गई कार्रवाई में हजारों किलो प्लास्टिक के कैरी बैग और रॉ-मैटेरियल जब्त हुआ है। एसडीएम मुकेश रावटे का कहना कि शासन के द्वारा 15 अगस्त तक शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने का निर्देश मिला है जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
: राजनांदगांव शहर के गठुला में संचालित इस फैक्ट्री में भारी मात्रा में प्लास्टिक जप्त होने से शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में काफी वक्त लगेगा। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की गई और संबंधित फैक्ट्री संचालक के खिलाफ जुर्माना भी लगाया गया है

Related Articles

Back to top button