कवर्धाछत्तीसगढ़राजनीती

निर्वतमान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल अद्वितीय उनका अध्यक्षीय कार्यकाल भी अद्वितीय : सूरज यादव

बोले – ऐसे जननेता विरले व अदिव्तीय होते हैं जो निस्वार्थ कर्मो से पार्टी  व जनता की सेवा करते है

कवर्धा : जिला सचिव कांग्रेस कवर्धा एवं मिडिया प्रभारी सूरज यादव ने कहा कि निर्वतमान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  व वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अद्वितीय है उनका अध्यक्षीय कार्यकाल भी अद्वितीय रहा है और मुख्यमंत्री के रूप में भी उनकी कार्यशैली अद्भुत व अद्वितीय है .


उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि छतीसगढ़ मे कांग्रेस पार्टिय विगत 15 वर्षो से हासिये पर चली गई थी या कहा जाय कि पार्टिय के कुछ नेता अपने निजी स्वार्थ के लिए देश के सबसे बड़ी सैकड़ो वर्ष पुरानी राष्ट्रीय पार्टिय कांग्रेस को गर्त मे डाल दिया था और प्रदेश मे सरकार आने से रोकने हर संभव प्रयास उनके द्वारा किया जा रहा था। चाहे वो वरिष्ठ नेताओं को हराने का हो या प्रत्याशी का नामांकन   उठाने का हो कांग्रेस पार्टिय को गर्त मे ले जाने कोई कोर कसर नही छोड़े थे
सूरज यादव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की कमान अक्टूबर 2014 मे संभाले थे तब से प्रदेश मे कांग्रेस पल पल मजबूती के ओर बढ़ने लगे थे श्री भूपेश बघेल जी को उनके विरोधी हर संभव नीचा दिखाने की कोशिश करते रहे पर वो अडिग ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक जनहित और पार्टिय हित अपने कार्य करते रहे और आज इसी की नतीजा है जो छ, ग,मे तीन तिहाई बहुमत से कांग्रेस की सरकार है अक्टूबर 2014 से 29 जून 2019 बीच अपने 6 वर्षो के कार्यकाल मे संगठन को जो मजबूती प्रदान की थी वह किसी से छुपा नही है एक समय ऐसा भी आया कि बघेल जी अकेले से नजर आने लगे थे पर वो अपना इरादा नही बदले न वो कमजोर हुए बल्कि कांग्रेस को मजबूती के एक नई दिशा मे ले गए पार्टिय के कुछ नेता प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाने विरोधी पार्टिय से मिलकर उनके छबि को धूमिल करने हर संभव प्रयास करते रहे पर सोना तो सोना है हीरा तो हीरा है भूपेश बघेल जी कांग्रेस का वो हीरा है वो सोना है जिसे जितना गर्म करने जितना तराशने से खरा उतरा है और चमक आता है इसी का नतीजा है कि प्रदेश मे कांग्रेस के 15 वर्ष के वनवास को खत्म कर छत्तीसगढ मे रमन के नेतृत्व वाली 15 वर्ष से काबिज भाजपा की सरकार को हराकर कांग्रेस को सत्ता मे लाने अहम भूमिका निभाया है उनके नेतृत्व में 90 में से 68 सीट पर जीत हासिल कर प्रदेश मे एक नई ऐतिहास लिखा
सूरज यादव ने कहा ऐसे जननेता विरले व अदिव्तीय होते हैं जो निस्वार्थ कर्मो से पार्टी  व जनता की सेवा करते है मैं श्री राहुल गांधी जी का दिल से आभार करता हु जो ऐसे प्रदेश अध्यक्ष हमे दिए थे मैं आभार करता हु श्री भूपेश बघेल जी का जो अपने प्रदेश अध्यक्ष के 6 वर्षी के कार्यकाल मे संगठन को मजबूती के साथ चलाये एवं सब को साथ मे लेकर चले आप जैसा अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस को मिला था

Related Articles

Back to top button