कवर्धादुर्ग

खाद्य विभाग की टीम ने होटलों और रेस्टोरेंट का औचक निरीक्षण कर 8 घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त की उपभोक्ताओं ने कलेक्टर को वाॅट्सअप के जरिये फोटो सहित की थी शिकायत जिस पर हुई तत्काल कार्यवाही

खाद्य विभाग की टीम ने होटलों और रेस्टोरेंट का औचक निरीक्षण कर 8 घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त की

उपभोक्ताओं ने कलेक्टर को वाॅट्सअप के जरिये फोटो सहित की थी शिकायत जिस पर हुई तत्काल कार्यवाही

कवर्धा,  कवर्धा शहर में संचालित 11 अलग-अलग होटलों और रेस्टोरेंट और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में खाद्य और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने औचक निरीक्षण कर रसोई घरों में उपयोग किए जाने वाले गैस सिलंेण्डरों की जांच की। जांच में पांच रेस्टोरेट और होटलो और एक अन्य व्यवासायिक प्रतिष्ठान में घरेलू गैस सिलेंण्डर उपयोग करते पाया गया। विभाग ने सभी सिलेण्डर जब्त करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी हैं। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण से कवर्धा शहर की उपभोक्तओं द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर की सर्विंस ठीक नहीं होने और घरेलू गैस का उपयोग व्यवसायिक तौर पर होटलों और रेस्टोरंेट में उपयोग किए जाने की शिकायत उनके वाॅटशाॅप नम्बर पर फोटो सहित की गई थी। कलेक्टर ने जनता से जुड़ी

इस समस्या को तत्काल संज्ञान में लिया और उन्होने कवर्धा शहर से सभी प्रमुख होटलों और रेंस्टोरेंट की रसोइयों में उपयोग किए जाने वाले गैस सिलेण्डरों की जांच करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी श्री अरूण मेश्राम के नेतृत्व में खाद्य और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कवर्धा के पांच अलग-अलग होटलों और रेस्टोरेेंट की रसोई घरों की जांच की। जांच के दौरान वृंदावन रेस्टोरेट से दो नग, छाबड़ा कैटरिंग से एक नग, सुरूची राजस्थानी भोजनालय से एक नग, राजू आॅटो इंजीनियरिंग वर्क से दो नग, केजीएन बिरियानी सेंटर से दो नग, सहित कुल आठ घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त की गई। टीम ने इसके अलावा कवर्धा शहर के केके रेस्टोरेंट, प्रसादम भोजनालय, हाॅटल राॅयल सेलिब्रिसन, कल्पना रेस्टोरेंट, मोहनी पैलेस और न्यू कल्पना रेस्टोरेंट की भी जांच की। खाद्य अधिकारी ने बताया कि द्रवीकृत पेट्रोलियम वितरण एवं प्रदाय विनियमन आदेश 2000 के प्रावधानों के विपरित पाए जाने के कारण कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button