कवर्धाछत्तीसगढ़देशराज्य

खेल सामग्री खरीदी में भ्रष्ट्राचार का बड़ा खेल,मास्टर माइंड को संरक्षण देकर अकबर की छवि को बर्बाद करने में तुले दलाल कांग्रेसी

शर्मनाक : भ्रष्ट अधिकारी को कांग्रेस के दलाल नेताओ का साथ

कवर्धा : जिले में शिक्षा विभाग में भ्रष्ट्राचार का खेल बदस्तूर जारी है . त्वरित मामला खेलगड़िया सामग्री खरीदी का है। जहा कवर्धा विकास खंड में जिला मिशन समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन एवम उच्च अधिकारियों के द्वारा दबाव बनवा कर कवर्धा विकास खंड के सभी 18 संकुलों के माध्यम से पूर्व माध्यमिक शालाओ में खेल गड़िया सामग्री क्रय करने हेतु जमा राशि 5000 हजार रुपये को बिना शाला प्रबन्धन एवम विकास समिति के प्रस्ताव के बिना खेल गड़िया सामग्री संकुलों से प्राप्त करने का निर्देश वाट्सअप ग्रुप में संकुल प्रभारी द्वारा दिया गया है । तथा उन्हें सिले हुवे बोरे में संकुल प्रभारियों द्वारा प्रधानपाठकों को प्रधान किया गया ।वही बोरे के अंदर 2 बैट , 5 स्टम्प, 2 बैडमिंटन , 2 कैरम (बोर्ड) छोटा साइज , 2 से 3 टेनिस बाल निम्न क्वाल्टी का सामग्री दिया गया जिसका बाजार मूल्य 2200 के आसपास है ।जिले में इस तरह पूर्व में हायर सेकंडरी व हाई स्कूल में भी खेल गड़िया सामग्री में घोटाले की बात सामने आयी थी । बावजूद इसके शिक्षा विभाग के अधिकारी मनमानी करने में कोई कमी नही  कर रहे है ।

वही जिले के कद्दावर मंत्री मो.अकबर  के बिना जानकारी में इस तरह भाजपा समर्थित अधिकारी मनमानी करने में कोई कमी नही कर रहे है । इस से पूर्व शिक्षा विभाग की ट्रांसफर सूची में बिना उनके संज्ञान के सूची बना दिया गया था। इसी तरह मंत्री के आसपास व्यपारी वर्ग के छुटभैए नेता मंत्री की साख गिराने में कोई कमी नही कर रहे है । जिले के भाजपा समर्थित अधिकारियों को इन छुटभैए नेताओं को उनका संरक्षण बार बार घोटाले करने के लिए प्रेरित कर रहा है ।

इस मामले में क्या कार्यवाही होगा यह अब आने वाले समय मे पता चलेगा पर जिले में अधिकारी राज आज भी हावी यह जिले की जनता के बीच चर्चा का विषय बना है ।

Related Articles

Back to top button