कवर्धादुर्ग

स्कूल,आंगनबाडी केन्द्रो में अंण्डा बंद कराने महामहिम राज्यपाल के नाम सतनामी समाज कबीरधाम ने सौपा कलेक्टर को  ज्ञापन !

स्कूल,आंगनबाडी केन्द्रो में अंण्डा बंद कराने महामहिम राज्यपाल के नाम सतनामी समाज कबीरधाम ने सौपा कलेक्टर को  ज्ञापन !

कबीरधाम जिला के सतनामी समाज के प्रतिनिधी ने छत्तीसगढ सरकार को कलेक्टर के माध्यम से  ज्ञापन सौपा है !सतनामी समाज ने अपने ज्ञापन के माध्यम से सरकार को कहा है विद्यायार्थी को अंण्डा खिलाने से कुपोषण दूर नही होगी और बच्चे केंसर जैसे खतरनाक बिमारी के चपेट में आ जायेगें ! क्योकि अंण्डा दवाई से पैदा किया जा रहा है ! और यह अंण्डा गुरुघासीदास, कबीरदास, भगवान महावीर व हिन्दू धर्म के भावना पर कुठाराघात है !जिससे ऊन्माद की स्थिती पनप रही है ! इसलिऐ सतनामी समाज छत्तीसगढ सरकार के अंण्डा मुक्त कुपोषण अभियान को समर्थन कर भागीदारी करना चाहती है और सुझाव भी देती है !अंण्डा बंद कर पाच दाना बदाम रोज बच्चो को खिला दे जिससे अंण्डा से जादा प्रोटिन वसा है

!अपनी इसी मांगो का ज्ञापन पत्र राज्यपाल के नाम सौपे है !इस अवसर पर बसपा जिला अध्यक्ष व सतनामी समाज संरक्षक रामाधार बघेल संरक्षक विजयकुमार धृतलहरे बसपा लोकसभा प्रभारी सरपंच संघ अध्यक्ष शशी बंजारे शहर सतनामी समाज अध्यक्ष संतोष भारती जिला सतनामी समाज सचिव बिशेष बंजारे सचिव श्याम टन्डन भरत बर्मन युवा विंग अध्यक्ष मनोज बंजारे दिपक बंजारे डां जय बारले महामंत्री मिडिया प्रभारी अमरदास कुरे समाजिक कार्यकर्ता बरसाती माथूर धरम पाटिल विश्रामडाहिरे अनुज डाहिरे जनता डाहिरे फुलसिंह बंजारे शिवकुमार टोन्ड्रे सुखनंदन बंजारे मंगलदास सतीषडाहिरे दुर्गा शंकर लोकेशवर मिरज सागर पात्रे मिथलेश पवनकुर्रे प्रकाश तिलोचन सी डी जांगडे खितेन्द्र दास छोटू राम नरायण तिरथराम टोपचंद विक्रम धरमदास शत्रुहनसतनामी के अलावा बडी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुऐ !

Related Articles

Back to top button