कवर्धादुर्ग

संचालक से मिला शालेय शिक्षाकर्मी संघ का प्रतिनिधिमंडल, अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

– संघ ने की मांगों को पूरा करने व समस्याओं             का शीघ्र निराकरण करने की मांग।

रायपुर- शालेय शिक्षाकर्मी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे व प्रदेश महासचिव धर्मेश शर्मा के नेतृत्व में लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक एस प्रकाश से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की।
शालेय शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश प्रवक्ता गजराज सिंह राजपूत ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे व प्रदेश महासचिव धर्मेश शर्मा ने संचालक से चर्चा करते हुए बताया कि विभाग से जारी संविलियन निर्देश एवं समय सारणी का कड़ाई से पालन नही हो रहा है। जिसके कारण वरिष्ठता सूची संविलियन आदेश निकलने में विलंब हो रहा है। संविलियन उपरांत संस्था का प्रभार एवं वित्तीय आहरण अधिकार के सम्बंध में चर्चा करते हुए बताया कि संवर्ग के शिक्षकों को भी आहरण एवं संस्था के प्रभार दिया जाना चाहिए,

जिस पर संचालक ने इस संबंध में जल्द आदेश जारी करने की बात कही। अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने एवं पद प्रदान करने, प्रदेश में कार्यरत सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर करने, साथ ही उन्हें पदोन्नति के साथ-साथ क्रमोन्नत्त वेतनमान का लाभ देने, सहायक शिक्षकों के वेतन लेवल को एक स्टेप बढ़ाकर लेवल 7 किए जाने, दस वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ शीघ्र देने की मांग की।
इसके अलावा निम्न से उच्च पद शिक्षक जिंन्हे वर्तमान में पुनरीक्षित वेतनमान प्राप्त हो रहा है ऐसे सभी शिक्षकों का भी संविलियन किए जाने, जिन शिक्षकों का 1 जुलाई 2019 को संविलियन हुआ है ऐसे सभी शिक्षकों को भी इस वर्ष स्थानांतरण का लाभ दिए जाने, एल बी संवर्ग के सभी शिक्षक जिन्होंने स्वयं के व्यय से

डीएड, बीएड किया है, उन्हें दो वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाने की मांग की। साथ ही अप्रशिक्षित शिक्षकों का शीघ्र प्रशिक्षण हेतु व्यवस्था किया जाने एवं उन्हें वैतनिक अध्यापन अवकाश प्रदान किए जाने, पंचायत विभाग में कार्यरत शिक्षकों के लिए भी स्थानांतरण नीति लागू किए जाने, संविलियन में प्रान कि एंट्री पोर्टल में सही समय मे नही होने के कारण वेतन भुगतान में विलंब होने की संभावना है। इसे संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी करने की मांग की गई। संचालक से चर्चा सकारात्मक रही। संचालक ने सभी विषयों पर सकारात्मक निर्णय लेने की पहल करने की बात कही।

Related Articles

Back to top button