कवर्धादुर्ग

ममता ने की इंदिरा गांधी महाविद्यालय पंडरिया का निरीक्षण,,,, नजर आई खामिया ही खामिया

ममता ने की इंदिरा गांधी महाविद्यालय पंडरिया का निरीक्षण,,,, नजर आई खामिया ही खामिया
कवर्धा,इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय पंडरिया का विगत दिनों पंडरिया विधायक श्रीमति ममता चन्द्राकर ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ निरीक्षण किया जहां महाविद्यालय मे शिक्षक से लेकर शौचालय एवं पेयजल तक की समस्या ही समस्या सामने आयी
इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय पंडरिया का भवन सन 19 84 मे निर्मित तैयार होकर नवम्बर माह से महाविद्यालय प्रारंभ हुई थी तत्कालिक पंडरिया विधायक बैजनाथ चन्द्राकर के मांग पर तत्कालिक मुख्यमंत्री स्व अर्जुन सिंह जी ने आधार शिला रखा था 35 वर्ष पुराने भवन जर्जर हो चुकी है 15 वर्ष के कार्यकाल में

भाजपा के रमन सरकार के उदासीनता के चलते भवन इस कदर जर्जर हो चुकी है कि कहा नही जा सकता भवन को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि राष्ट्रीय पर्व पर भी एक बार भी रंग पोताई की कार्य नही हुआ है। जबकि राष्ट्रीय पर्व पर सरकारी भवनों का जीर्णोद्धार एवं रंग रंगाई होना होता है क्षैत्रिय विधायक ममता चन्द्राकर जब निरीक्षण मे पहुचे तो उन्हें कई प्रकार की समास्याओं से रुबरु हुए सबसे पहले महाविद्यालय भवन में आधारभूत के आवश्यकता है मेन रोड से कॉलेज गेट तक 250 मीटर सी,सी,रोड निर्माण,मेन रोड से कॉलेज रोड तक 1 गेट निर्माण,प्रयोग शाला कक्ष निर्माण,पुस्तकालय कक्ष निर्माण,छात्रा कॉमन कक्ष निर्माण की आवश्यकता है इसी पेयजल,शौचलय की मरमत की आवश्यकता है इसी तरह साइंस का पूरा स्थान रिक्त है,सहायक प्राध्यापक,कला संकाय,मे भुगोल,अंग्रेजी,परिचारक के 4 पद रिक्त है प्रयोगशाला टेक्नीशियन 2 पद रिक्त,क, आपरेटर 1पद सहायक ग्रेड 1 पद रिक्त है। कुल मिलाकर यह कहा जाय कि 35 वर्ष इस इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय में समस्याओं का अम्बार है
——————————————-
दिनेश कोशरिया नवनियुक्त अध्यक्ष जनभागीदारी
कॉलेज मे समस्याओं का अम्बार लगा है शौचालय,पेयजल की समस्या है भवन 35 वर्ष पुराना है जर्जर हो चुका है मेन रोड से कॉलेज पहुंच मार्ग बहुत ही जर्जर है बारिश के मौसम मे कॉलेज तक पहुचना मुश्किल हो जाता है कॉलेज मे स्टॉप की कमी है लगता है पुर्व में सरकार एवं प्रशान इस ओर कतई ध्यान नही दिया है। इस सबंध मे मेने विधायक ममता जी से बात किया है उन्होंने हर सम्भव निर्माण कार्य एवं स्टॉप उपलब्ध कराने की आश्वासन दी है
ममता चन्द्राकर क्षैत्रिय विधायक
मैं अपने कार्यकर्ताओं एवं जनभागीदारी अध्यक्ष एवं सदस्यो के साथ निरीक्षण मे कॉलेज गई थी जहां मुझे स्टॉप से लेकर शौचलय व भवन की कमी मिली थी जिसमे मेन रोड से कॉलेज पहुंच मार्ग,प्रयोगशाला कक्ष,पुस्तकालय कक्ष,छात्रा कॉमन कक्ष,एवं स्टॉप की कमी की शिकायत मिली थी मैं आने वाले समय मे हर कमी को पूर्ण करने की कोशिश करूं
महाविद्यालय निरीक्षण मे उनके साथ जनभागीदारी के नवनियुक्त अध्यक्ष दिनेश कोशरिया,सदस्य मुकेश ठाकुर( वकील ) श्रीमति नियति जयसवाल,राधेलाल भास्कर,रामकुमार ठाकुर,पारस बगांनी, नवीन जयसावल,मनीष शर्मा,अतुल बरगाह,सूरज यादव उत्तर चन्द्राकर, गौतम शर्मा,प्रशांत परिहार,घनश्याम साहू,मुख्यरुप से उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button