कवर्धादुर्ग

कामाड़बरी में गुरू पूर्णिमा मनाया गया

कवर्धाबोड़ला ब्लाँक के शा.पूर्व.मा.शाला कामाड़बरी में गुरू पूर्णिमा मनाया गया कार्यक्रम की शुरूआत माँ.सरस्वती,भारत माता के चित्र छाया पर तिलक,नारियल भेट कर सरस्वती वंदना के साथ की गई। शाला के शिक्षक टी.आर यादव व परशोत्तम तिलगाम ने कहा गुरूओं का सम्मान करना चाहिएँ ,गुरू ही छात्र,छात्राएँ को मार्गदर्शन देता है व आगे बढ़ने में भी गुरू का बहुत योगदान रहता है।ग्राम के युवा साथी

जलेश ध्रुवे ने कहा हमारे देश में गुरूओं का बहुत सम्मान की जाती है हमारी भारतीय संस्कृती में,एक गुरू कभी अपने शिष्य को गलत रास्ते पर नहीं जाने देता है,किसी मनुष्य को महान बनाने में गुरूओं का बहुत बड़ा योगदान रहता है इस अवसर पर तारम सर,संजय साहु,रोशन ध्रुवे सहित बड़ी संख्या में छात्र,छात्राएँ सामिल रहे।

Related Articles

Back to top button