देशरायपुर

पूर्व अधिकारी समुद्र सिंह के विदेश भागने की आशंका, नितिन भंसाली ने डीजीपी को पत्र लिख कर लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी करने की मांग

  1. पूर्व अधिकारी समुद्र सिंह के विदेश भागने की आशंका, नितिन भंसाली ने डीजीपी को पत्र लिख कर लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी करने की मांग
    रायपुर। कबीर क्ररांतिःःआबकारी विभाग के पूर्व अधिकारी समुन्द्र सिंह के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू द्वारा छापेमार कार्रवाई की गई थी. अब नितिन भंसाली ने समुन्द्र सिंह के देश छोड़ कर विदेश भागने की आशंका जताते हुए डीजीपी को पत्र लिख कर उसके नाम देश के सारे हवाई अड्डो पर लूक आउट सर्कुलर नोटिस जारी करने की मांग की है.
    नितिन भंसाली ने कहना है कि बीजेपी शासनकाल में 9 वर्षो तक संविदा में आबकारी विभाग में ओएसडी के पद पर पदस्थ रहते समुन्द्र सिंह ने करोड़ो का घोटाला किया है. मेरे द्वारा शिकायत करने पर ईओडब्ल्यू और एंटी करप्शन ब्यूरो की संयुक्त टीम ने समुन्द्र सिंह के घर और उनके संभावित ठिकानों पर छापेमार कार्यवाही कर घोटाले से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किया था. इसके साथ ही भ्रस्टाचार निवारण अधिनियम कानून के तहत जुर्म दर्ज किया है.

Related Articles

2 Comments

  1. As technology develops faster and faster, and mobile phones are replaced more and more frequently, how can a low – Cost fast Android phone become a remote – Accessible camera?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button