रायपुर

निलम्बित ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका (महिला) श्रीमती मीनाक्षी साहू का स्थान्तरण अन्यत्र करने हेतु उप स्वास्थ्य केन्द्र पौनी अंतर्गत चार ग्राम पंचायतों के सरपंचो ने दिया आवेदन-

निलम्बित ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका (महिला) श्रीमती मीनाक्षी साहू का स्थान्तरण अन्यत्र करने हेतु उप स्वास्थ्य केन्द्र पौनी अंतर्गत चार ग्राम पंचायतों के सरपंचो ने दिया आवेदन-

,कवर्धा,,,पंडरिया- सामु.स्वा.केंद्र पंडरिया अंतर्गत, उप स्वास्थ्य केंद्र पौनी में पदस्थ महिला स्वास्थ्य संयोजिका श्रीमती मीनाक्षी साहू को पौनी से हटाने की मांग आश्रित चार ग्राम पंचायतों के सरपंचो द्वारा की गई है,सरपंच ग्राम पंचायत- पौनी ,डोमसरा ,नवागांव हटहा, व पुसेरा द्वारा कलेक्टर ,मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी सहित, कैबिनेट मंत्री तथा विधायक से उक्त मामले की शिकायत की गयी है, दिए गए शिकायत पत्र में सरपंचों ने बताया कि उक्त महिला स्वास्थ्य संयोजिका जनवरी 2017 से पौनी उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ है,जो पदस्थापना के बाद लगातार कई बार सेवा से अनुपस्थित रही है,कुछ दिन ड्यूटी के बाद लगातार अनुपस्थित रहती है, प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके पूर्व भी श्रीमती मीनाक्षी साहू के ऊपर सेवा में लापरवाही और अनुशाशनहीनता के कारण उच्चाधिकारियो द्वारा कई वर्षों तक निलंबन तथा वेतनवृद्धि रोकने की अनुशास्त्मक कार्यवाही की जा चुकी है, बताया जाता कि महिला स्वास्थ्य संयोजिका के नहीं होने के कारण जनवरी 2017 से फरवरी 2019 तक उप स्वास्थ्य केंद्र पौनी में एक भी संस्थागत प्रसव नहीं हो पाया था ,प्रसव के लिए महिलाओं को अन्यत्र स्वास्थ्य संस्थाओं में जाना पड़ा।
उपस्वास्थ्य केंद्र पौनी के अंतर्गत करीब 8500 जनसंख्या है,सरपंचों द्वारा वर्ष 2017 , वर्ष 2018 तथा वर्ष 2019 में भी लगातार उक्त महिला स्वास्थ्य संयोजिका पर कार्यवाही करते हुए हटाने की मांग की गई थी, इसके बाद तत्कालीन मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी कबीरधाम द्वारा कार्यवाही करते हुए 24 मई 2019 को जांच टीम भेजी गई थी,जिसमें शिकायत सम्बन्धी जानकारी सरपंचों व ग्रामीणों से ली गयी,सभी के द्वारा उन्हें हटाने की मांग की गयी थी,ततपश्चात कलेक्टर द्वारा भी मामले की जांच कराई गई , जिसके बाद सेवा में लापरवाही एवम अनुशासनहीनता पाए जाने के कारण जून 2019 को श्रीमती मीनाक्षी साहू को सेवा से निलंबित कर दिया गया था,

आज दिनांक तक लगभग 15 माह बाद भी श्रीमती मीनाक्षी साहू लगातार सेवा से निलंबित हैं ,
इनको उप स्वास्थ्य केंद्र पौनी से नही हटाया गया है, अतः वर्तमान में कोरोना संक्रमण को देखते हुए तथा महिला स्वास्थ्य संयोजिका द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं भलीभांति प्राप्त हो इसलिए उप स्वास्थ्य केंद्र पौनी के समस्त ग्रामवासियो और जनप्रतिनिधियों के द्वारा श्रीमती मीनाक्षी साहू का स्थान्तरण अन्यत्र करने एवं उप स्वास्थ्य केंद्र पौनी में नए ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका( महिला) की पदस्थापना करने की मांग हेतु पुनः आवेदन माह अगस्त 2020 में उच्चाधिकारियों एवम जनप्रतिनिधियों से की है।

Related Articles

Back to top button