कवर्धादुर्ग

कबीरधाम/ *हाट-बाजारों में अपनी जरूर के सामान खरीदने आए लोगो ने कराया स्वास्थय परीक्षण, मिली निशुल्क दवाइयां*

⏩ *मुख्यमंत्री हाट बाजार स्वास्थय शिविर के पहले दिन सैकड़ो ग्रामीण महिला-पुरुष और बच्चों को मिला लाभ*

⏩ *साग-सब्जी खरीदने आए लोगों ने साथ अपने घर दवाइयां भी ले गए

⏩ *कबीरधाम जिले के 10 अधिक बड़े हाट-बाजारों में लगा स्वाथ्य शिविर

⏩ *जिले के चिन्हाकित हाट बाजारों में लगेगी नियमित स्वस्थ्य शिविर

कवर्धा, कबीर धाम जिले के आदिवासी बैगा बाहुल बोड़ला, पंडरिया सहित कवर्धा और सहसपुरलोहारा विकासखण्ड के 151 दुरस्थ, पहुंचविहीन क्षेत्रों और बड़े ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले हाट-बाजारों में मुख्यमंत्री हाट-बाजार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत सितम्बर माह में पहले रविवार को आयोजित होने

10 से अधिक हाट बाजारों में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिले के वनांचल क्षेत्र झलमाला, कुकदूर, जरहवांगाव, मानपुर, दशरंगपुर, कोइलरी के बाजार स्थलों में स्वास्थ्य शिविर लगाई गई। हाट-बाजारों में अपनी जरूरतों के सामान और साग-भाजी खरीदने आए ग्रामीण महिलाओं,पुरुषो और बच्चो ने इस स्वास्थ्य शिविर में पहुँच कर स्वास्थ्य परीक्षण कराया और परीक्षण के बाद वहां चिकित्सको द्वारा निशुल्क दवाइयां दी गई। हाट-बाजार करने आए ग्रामीणों ने अपनी जरूरतों के सामान के अलावा दवाइयां भी अपने घर लेकर गए। ग्रामीणों को बताया गया कि हाट बाजारों में अब नियमत स्वास्थय परीक्षण होगा। इस सन्देश को अपने गांव के अन्य लोगो को भी बताए, जो इस बार नही आए है। जिले के साप्ताहिक हाट-बाजारों में लगने वाले पहली स्वास्थ्य शिविर का लाभ सैकड़ो ग्रामीणों ने उठाया है।इन बाजारों में पहुंचने वाले आसपास के बहुत से ग्रामीणों को यह सुविधा पसंद आ रही है।

मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल की घोषणा पर अमल करते हुए कलेक्टर श्री अवनीश कुमार ने कबीरधाम जिले में ऐसे 151 साप्ताहिक हाट-बाजारों में स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन के निर्देश दिए, जो अत्यंत ही संवेदनशील और पहुंचविहीन और बड़े हाट बाजार हैं।
कलेक्टर श्री शरण ने बताया की जिन चिन्हाकित हाट-बाजार वाले गांव में पहले से स्वास्थ्य केंद्र संचालित है, ऐसे गांव के हाट-बाजारो में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने तर्क देते हुए बताया ग्रामीण क्षेत्रो की महिलाओं और पुरुषों अपनी बीमारियों से अंजान रहते है, यहाँ संकोचवश किसी को नही बताते और जब बीमारी बढ़ जाती है तब उनके पास समय कम रहता है। अपने शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए जागरूकता के लिहाज से उन हाट-बाजारों में शिविर लगाए जाएंगे जहाँ स्वास्थ्य केन्द्र है। हाट-बाजार में डॉक्टरों को देखकर बीमारियों के उपचार कराने में ऐसे लोगों को मदद भी मिलेगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में 151 साप्ताहिक हाटबाजारों में सितम्बर माह स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रही है।
हाट-बाजारों में गर्भवती माताओं का पंजीयन टीटी का टीका एवं आयरन गोलियों का वितरण किए जाने के साथ-साथ नवजात शिशुओं को सभी प्रकार के टीके लगाये जा रहे। इसके अलावा मौसमी सर्दी-जुकाम, बुखार से पीड़ित लोगों का भी स्वाथ्य परीक्षण की सुविधाएं है। परीक्षण के बाद मरीजो को निशुल्क दवाइयां दी जा रही है। अगले शिविर में फिर से उन्हें स्वास्थ्य परीक्षण कराने की सलाह भी दी जा रही है।
_________________

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री सुदेश तिवारी ने जिले के वनांचल क्षेत्रों आयोजित मुख्यमंत्री हाट बाजार स्वास्थ्य शिविरों का अवलोकन किया।
हाट बाजार उप स्वास्थ्य केन्द्र जुनवानी जंगल के आश्रित ग्राम जरहानवागांव का अवलोकन किया गया।
हाट बाजार झलमला जंगल का
साथ मे उप स्वास्थ्य केन्द्र खारा ,जंगलसमनापुर, शीतलपानी ,चिल्फी , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोडला का निरीक्षण किया गया ।
__________________

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के अंतर्गत, ग्राम दशरंगपुर में 40 मरीजो का स्वास्थ्य जांच किया गया। इस शिविर में
त्वचा रोग संबंधित 16,
बी.पी. मरीज 2,
सर्दी खांसी संबंधित 3,
टी.बी. संभावित 1
बुखार प्रकरण 3
अन्य मरीज 15
मिले है ।

——————-

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के अंतर्गत, ग्राम मानपुर में रविवार को 66 मरीजो की स्वास्थ्य जांच किया गया।
शिविर में त्वचा रोग संबंधित 17
बी.पी. मरीज 02
सर्दी खांसी संबंधित 18
बुखार प्रकरण 10
कुष्ठ संभावित 01
मोतियाबिंद संभावित 01
अन्य मरीज 17

 

Related Articles

Back to top button