कवर्धादुर्ग

थाना रेंगाखार के सुदूर वनाचंल क्षेत्र के ग्राम शिवपुरी खुर्द में चल रहे कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन।

कबड्डी प्रतियोगिता में वनाचंल क्षेत्र के कुल 15 टीमों ने लिया हिस्सा।
डाॅं लाल उमेद सिंह, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के निर्देषन एवं उप पुलिस अधीक्षक पी.आर.कुजूर के दिषा-निर्देष में थाना प्रभारी रेंगाखार निरीक्षक रमाकांत तिवारी के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम षिवपुरी खुर्द मेे दिनांक 29.08.2019 को कबड्डी प्रतियोगिता का शुभांरभ किया गया था। उक्त प्रतियोगिता में वनांचल ग्राम के 15 टीमों ग्राम छितपुरी खुर्द, छितपुरी कला, बोदा-47, कैम्प कोयलारझोरी, पुसहा, डोंगरिया, खारा, बावातलाब, बहेराखार, खम्हरिया, नचनिया, नचनिया-बी, बांसमीरा-ए, बांसमीरा-बी, लालपुर की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता की प्रतिस्पर्धा में
ग्राम बांसभीरा थाना साल्हेवारा जिला राजनांदगांव व डोंगरिया रेंगाखार जिला कबीरधाम की टीम फाईनल में पहूंची। जिसका फाईनल मैच एवं प्रतियोगिता का समापन दिनंाक 31.08.2019 को किया गया। फाईनल मैच में उत्कृष्ठ खेल का प्रदर्षन करते हुये ग्राम बांसभीरा थाना साल्हेवारा जिला राजनांदगांव की टीम को विजय प्राप्त हुआ तथा इसी कड़ी में द्वितीय स्थान पर ग्राम डोंगरिया थाना रेंगाखार की टीम एवं तृतीय स्थान पर ग्राम छितपुरी खुर्द की टीम रही। प्रतियोगिता के समापन समारोह में उप पुलिस अधीक्षक नक्सल पी.आर.कुजूर के द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिये सभी टीमों एवं ग्राम वासियों को पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा दिये गये संदेष को विस्तारपूर्वक बताया गया जिसमें ग्रामीणो को सुरक्षा व्यवस्था एंव शासन प्रषासन की नीति तथा पुलिस के समक्ष बेझिझक होकर अपनी समस्या रखने के
उदे्दष्य से ग्राम रक्षा समिती का गठन किया गया है। जिसके माध्यम से आप सभी अपने आसपास हो रहे अपराधों को घटित होने से पूर्व टालने में पुलिस को सहयोग पुलिस मित्र, बनकर कर सके। कहा गया। तथा प्रतियोगिता में भाग लिये सभी टीमों को बधाई दिये व प्रथम विजेता टीम बांसभीरा को नगद 3000/ रु तथा षील्ड, व्दितीय विजेता टीम ग्राम डोंगरिया को
नगद 2000/ रु तथा षील्ड, तृतीय विजेता टीम ग्राम छितपुरी खुर्द को 1000/- नगद व षील्ड प्रदान किया गया एवं प्रतियोगिता में भाग लिये सभी टीम को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक नक्सल पी.आर.कुजूर, थाना प्रभारी रेंगाखार निरीक्षक रमाकांत तिवारी, कोयलारझोरी कैॅम्प प्रभारी, उप सरपंच कोयलारझोरी, पंचू, सुखेद साहू, श्यामसिंह साहू, थाना रेंगाखार के स्टाप, प्रतियोगिता में भाग लिये सभी टीम के खिलाड़ी तथा अधिक संख्याा में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

थाना कुकदूर में आस्था अभियान
 आस्था अभियान के अंतर्गत आमजनों को साइबर अपराध, बैंक ठगी, यातायात नियम एवं शासन प्रशासन की नियमों की जानकारी गांव गांव में दिया जा रहा है। इसी कड़ी में कुकदूर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नेऊर में निरीक्षक अनिल शर्मा के मार्गदर्षन में ग्रामीणों को सुरक्षा संबंधी जानकारी आस्था अभियान के माध्यम से दिया गया। जिससे आमजन जागरूक होकर सुरक्षित रहे एवं ठगी का षिकार ना हो।

Related Articles

Back to top button