कवर्धादुर्ग

युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)  ने गौ माता की रक्छा के लिए सौंपा ज्ञापन

कवर्धा,बोड़ला नगर पंचायत में सबसे बड़ी समस्या सड़क हादसों की वजह से हो रही गौ धन की मृत्यु और रोड में तड़पते हुए गौ धन की सुध न तो नगर पंचायत प्रसाशन को और न ही गौ धन मालिको है ,प्रतिदिन सड़क हादसे में इन बेजुबानो की जान जा रही है कई बेजुबान जीवन भर के लिए अपाहिज हो रहे है, एक ओर राज्य

सरकार गौठान निर्माण का ढोंग रच रही है तो बोड़ला नगर पंचायत में जो कांजी हॉउस था उसे भी सालों से बन्द कर दिया गया है, और यहाँ गौ धन सड़कों पर मरने को छोड़ दिया गया है.. बोड़ला नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी, और जनता के चुने हुए जन प्रतिनिधि आँख बंद करके बैठे हुए है, उन्हें कुछ दिखाई ,सुनाई नही देता ,नगर पंचायत में एक शिकायत रजिस्टर है जिसमे हजारो शिकायत करने के बाद भी शायद उन अधिकारियो और कर्मचारियों को दिखाई देता,युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)द्वारा cmo के

नाम ज्ञापन सौंपा और जल्द गौ धन के लिए उचित व्यवस्था न होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है,उक्त कार्यक्रम में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के जिला अध्यछ श्री आनन्द सिंह, ,युवा जनता कांग्रेस (शहर ) के जिलाध्यछ श्री सुनील केशरवानी,ग्रामीण जिलाध्यछ अश्वनी यदु जी,कमल वर्मा ,वसीम सिध्क्की ,सद्दाम खान, दलीचंद ओगरे,रवि चंद्रवंशी, रंजीत वर्मा, बिहारी पटेल ,रामदास, ईश्वरी साहू,आरिफ खान , प्रशांत सिंह,अशरफ,शिव गायकवाड़,हिमांशु,अनिल ,नेतराम, दुर्गेश,सत्यप्रकाश ,गजेंद्र,रितेश,तुलसी राम,हेमचंद,हीरो,गणेश, जितेंद्र मानिकपुरी,विकास,रघुवीर,आफ़ताब,शशांक, अरुण, प्रेम,शेर सिंह सत्यवंशी, इशाक खान,विनोद, मोती जायसवाल,इकबाल खान, प्रकाश मानिकपुरी, मनहरण लांझी, आकाश,जलेश्वर, सुखचंद,आदि कार्यकर्त्ता मौजूद थे….

Related Articles

Back to top button