रायपुर

: शिक्षा विभाग स्थानांतरण सूची जारी होने पर मंत्री के बगले में बवाल मचा बवाल..  पैसे लेकर ट्रांसफर करने का आरोप , नाराज विधायक पहुँचे CM हाउस

: शिक्षा विभाग स्थानांतरण सूची जारी होने पर मंत्री के बगले में बवाल मचा बवाल..  पैसे लेकर ट्रांसफर करने का आरोप , नाराज विधायक पहुँचे CM हाउस.
 रायपुर,। शिक्षकों के स्थानांतरण सुची जारी होने के साथ ही जारी बवाल गंभीर रुप ले गया है। एनपीजी के खबर के मुताबिक नाराज सात विधायक जिनमें दो महिला विधायक शामिल हैं, वे सीधे मंत्री प्रेमसाय सिंह के बंगले पहुँचे और जमकर नाराज़गी जताई। ख़बरें है कि इनमें शामिल सरगुजा क्षेत्र के एक विधायक बेहद बिगड़े और यह तक कह गए
 भाजपा के लोगों के काम हो रहे हैं.. पैसा ले रहे हैं लोग.. हर काम का पैसा..आप के इर्द गिर्द के लोग भ्रष्टाचार कर रहे हैं”

संगठन से जुड़े और मौजुदा समय में रायपुर नगर निगम के पार्षद भी पूरे तैश में इस समुह के साथ शामिल थे।
नाराज विधायकों ने देर शाम सीएम हाउस का रुख कर लिया है। ख़बरें हैं कि अब से कुछ देर बाद सीएम भुपेश बघेल इन सभी विधायकों से मिलकर उनकी नाराज़गी को दूर करने की कवायद करेंगे।
सूत्रों के अनुसार दक्षिण छत्तीसगढ़ से प्रतिनिधित्व करने वाले एक मंत्री ने उनके क्षेत्र के तीन बीईओ को हटाए जाने और एक डीपीसी की पदस्थापना होने पर जमकर बवाल मचाा है।कवर्धा मे भी बवाल मचने वाला है,यहां पर भी  कुछ  को छोड़ कर हर काम पौसे मे हो रहा है।इसी तरह हड़बड़ी के चक्कर में गड़बड़ी,,, शिक्षा विभाग ने एक ही बी,ई,ओ, का दो जगह किया ट्रांसफर

Related Articles

Back to top button