रायपुर

अमित जोगी ने ,, लिखा पत्र….बृजमोहन पर 6208 करोड घोटाले का लगाया गम्भीर आरोप….कहा सीएम अपने परम मित्र को बचाने में लगे है

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) अध्यक्ष  अमित जोगी ने छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री  रविंद्र चौबे को लिखा पत्र, कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने पद और प्रभाव का दुरुपयोग करके ₹ 6208 करोड़ के #फ़सल_बीमा_घोटाले में तात्कालीन कृषि मंत्री और अपने परम मित्र  बृजमोहन अग्रवाल को बचा रहे हैं, अमित ने 2014-18 के बीच #मौसम_

आधारित_फ़सल_बीमा_योजना (#WBCIS: Weather-based crop insurance scheme) के अंतर्गत 7 बीमा कम्पनियों द्वारा छत्तीसगढ़ के 14 लाख कृषकों और राज्य और केंद्र सरकारों से ₹ 6208 करोड़ लूटने वाले अब तक के सबसे बड़ा,#फ़सल_बीमा_घोटाले का ख़ुलासा किया

, अमित ने सीधे आरोप लगाया कि इस #फ़सल_बीमा_घोटाले के साथ राजिम कुंभ में भारी भ्रष्टाचार, पर्यटन विभाग द्वारा घटिया स्तर के मोटल निर्माण, जलकी (महासमुंद) में वन भूमि का अवैध अधिग्रहण, सिंचाई और कृषि विभाग में ‘रिंग’ के माध्यम से हजारों करोड़ रूपयों की निविदाओं (टेंडर) में घपले जैसे अनेक प्रकरणों के सरगना

तात्कालीन मंत्री  बृजमोहन अग्रवाल थे किंतु सरकार उनके मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के साथ जगज़ाहिर अंतरंग सम्बन्धों के कारण इन सभी मामलों पर परदा डाल रही है, अमित ने कृषि मंत्री  रविंद्र चौबे को मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के राजनीतिक दबाव में न आकर पूरे मामले की विभागीय और आपराधिक जाँच कराने और अकाल-प्रभावित कृषकों को बीमा कम्पनियों से ₹ 15000 प्रति हेक्टेर प्रति वर्ष की दर से मुआवज़ा दिलवाने की माँग करी,अमित ने कहा कि  

मुख्यमंत्री की  बृजमोहन अग्रवाल के प्रति विशेष मेहरबानी का ज्वलंत उदाहरण हाल ही में पूरे प्रदेश की जनता को तब देखने को मिला जब वर्तमान सरकार के मंत्री एवं सतनामी समाज के गुरू  रूद्र कुमार की जगह मुख्यमंत्री ने अपने मित्र  बृजमोहन अग्रवाल के नाम शासकीय निवास आबंटित कर दिया
अमित जोगी ने ,, लिखा पत्र….बृजमोहन पर 6208 करोड घोटाले का लगाया गम्भीर आरोप….कहा सीएम अपने परम मित्र को बचाने में लगे है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button