कवर्धादुर्ग

-नगर सहित पूरे ब्लाक में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता आई है,अधिकांश गांव में पर्यावरण सुरक्षा को लेकर पौधरोपण के कार्य किये जा रहे हैं।

पंडरिया-नगर सहित पूरे ब्लाक में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता आई है,अधिकांश गांव में पर्यावरण सुरक्षा को लेकर पौधरोपण के कार्य किये जा रहे हैं।पिछले वर्ष पर्यावरण संरक्षण समिति पंडरिया द्वारा जून में पौधरोपण का कार्य नगर में प्रारम्भ किया गया तथा एक वर्ष में करीब 400 पौधे तैयार किया गया ।इसी तर्ज पर इस वर्ष अधिकांश गांव में समिति बनाकर एवम स्वयं भी पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है।

इस वर्ष नगर सहित ब्लाक में करीब 5000 पौधे को ट्री गार्ड लगा कर संरक्षित किया गया है ,साथ ही देखभाल कर पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया है।पौधे पहले भी लगाए गए,तथा गिनीज़ बुक में नाम भी दर्ज कर लिए किन्तु पौधे को बचा नहीं पाए थे।वर्तमान में जो पौधे लगाए जा रहे हैं उसे पूरे देख- रेख के साथ सुरक्षित रखने में भी ध्यान दिया जा रहा है।पर्यावरण संरक्षण समिति पंडरिया द्वारा प्रतिदिन 3 पौधे रोपित किये जा रहे हैं

।बुधवार को समिति ने मुंगेली मार्ग पर तीन पौधे रोपित किये गए।पर्यावरण संरक्षण समिति दुल्लापुर(महली)के सदस्यों ने भी बुधवार को कुंडा मुख्य मार्ग से महामाया मंदिर व कुबा मार्ग में नीम, करंज,आंवला,गुलमोहर के 50 पौधे रोपित किया गया।जिसे ट्री गार्ड लगाकर सुरक्षित किया तथा 100 पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है।ट्री गार्ड के लिए सभी ग्रामीणों से सहयोग लिया गया है।कुंडा में भी ग्रीन कुंडा क्लीन कुंडा अभियान के तहत युवाओं द्वारा पौधरोपण का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है।बुधवार को कुंडा

सरस्वती शिशु मंदिर में बसन्त कश्यप व ईश्वरी साहू ने अपने बड़े भाई की स्मृति में कदम का दो पौधा रोपित किया।पांडातराई,डोमसरा ,रापा,अंधियार खोर,कुई,चारखुरा,महका,महली,दुल्लापुर सहित अनेक गांव में युवा वर्ग स्वयं खर्च कर जिम्मेदारी के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने में लगे हुए हैं।पौधरोपण के दौरान बसंत शुक्ला,

हरेकृष्ण शुक्ल, दिनेश चंद्राकर, संजय चंद्राकर,मोहन राजपूत,अशोक साहू, होरीलाल गबेल,अजित मक्कड़,यसवंत चंद्राकर,रोहित रजक,अजीत पाल ,ललित चंद्राकर ,हेमंत तिवारी, आदित्य तिवारी, विनोद शुक्ल ,नागेंद्र तिवारी, रिधराम चंद्राकर, नरेंद्र चंद्राकर, सुखनंदन तिवारी, बिसाहू राम चंद्राकर ,सनत चंद्राकर ,शंकर ,नाथूराम नानू, दुर्गा तिवारी, लक्मन तिवारी, सुरेश चंद्राकर शामिल रहे। –

Related Articles

Back to top button