धमतरी

युवाशक्ति समाज सेवी संस्था चारामा के नेतृत्व में ग्राम चारभाठा में महिला स्वसहायता समूह की माता बहनों के साथ मिलकर सावन महोत्सव का आयोजन किया गया

चारामा युवाशक्ति समाज सेवी संस्था चारामा के नेतृत्व में ग्राम चारभाठा में महिला स्वसहायता समूह की माता बहनों के साथ मिलकर सावन महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम सामूहिक भारत माता की आरती हुई तत्पश्चात अतिथियों का उद्बोधन के बाद महिलाओं का मटका फोड़, रस्सा खींच, व कबड्डी का शानदार आयोजन हुआ जिसमें प्रतिभागियों द्वारा उत्साह पूर्वक खेलो का आनंद लिया गया व बरसते बारिश में भी महिलाओं द्वारा उमंग व जोश के साथ भीगते हुए रोमांचक कबड्डी खेल को सदभाव पूर्वक खेला गया वही विजयी टीमो को संस्था द्वारा ससम्मान तिलक लगाकर प्रतीक चिन्ह,व मैडल देकर सम्मानित किया गया

,प्रतीक चिन्ह सुशील ट्रेडर्स व मैडल अशोक किराना चारामा द्वारा संस्था को सहयोग स्वरूप प्राप्त हुआ,संस्था द्वारा ग्राम सरपंच श्रीमती जमुना ठाकुर व श्री मति रश्मि गावड़े को स्वसहायता समूह में सक्रियता व रचनात्मक कार्य करने हेतु प्रतीक चिन्ह व मैडल से सम्मान किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से संस्था के संरक्षक विजय रॉय,भूषण साहू,ग्राम सरपंच यशोदा ठाकुर,जनपद से ए डी ओ श्री जैन सर जी,संस्था के अध्यक्ष उत्तम साहू,देवेंद्र सिन्हा,चिंता राम पटेल आशीष उइके अजय जगवानी पोषण जैन,याचना सिंहसार,ऋतु तारम,दिव्या भारती सिंहसार, रश्मि गावड़े,संतोष नाहर, कोमल साहू भूषण साहू,टीकम तारम,नरेंद्र देवांगन

,सुशीला बाई सुनीता साहू,चन्द्रिका नागवंशी उमेश्वरी साहू,चन्द्रमणि ध्रुव,लोकमती साहू,कोमल साहू, दुर्गेश हिरवानी, योगेश गावड़े, महिला स्वसहायता समूह की सभी माता बहने युवा साथी सैकड़ो की संख्या में उपस्थित हुए कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन संस्था के अध्यक्ष उत्तम साहू द्वारा किया गया जिसमें संस्था द्वारा चलाये जा रहे कार्यो को सदन में रखते हुए आदर्श गांव की परिकल्पना व महिलाओं में आत्म निर्भरता नेतृत्व विकास व युवा जागरण लिए अपनी बात प्रमुखता से रखी वही कार्यक्रम का संचालन श्री रॉय ने की वही आभार ग्राम सरपंच श्रीमती यशोदा ठाकुर द्वारा किया गया*|

Related Articles

Back to top button