कवर्धादुर्ग

भोरमदेव साहित्य सृजन मंच कबीरधाम द्वारा कवि गोष्ठी व सम्मान समारोह का सफल आयोजन

कवर्धा । जिले के एक मात्र कला ,संस्कृति व साहित्य के प्रति क्रियाशील साहित्यिक संस्था
“भोरमदेव साहित्य सृजन मंच कबीरधाम” के तत्वाधान में सिंघनगढ़ के ग्राम कुँवर अछरिया में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर काव्यगोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमे अंचल के व छतीसगढ़ी ओज के एक मात्र कवि ईश्वर लाल साहू आरुग को छत्तीसगढ़ी मसिक पत्रिका , छत्तीसगढ़ी भाखा के प्रचार हेतु आरुग चौरा के लिए संपादक ईश्वर लाल साहू “आरुग” व कृति “यार तेरी कसम” के कृतिकार बोधन राम निषाद व कृति “मया के पीरा” के लिए कृतिकार परसराम चंद्राकर को स्मृति चिन्ह व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। भोरमदेव् साहित्य सृजन मंच के द्वारा काव्य गोष्ठी का उद्देश्य नव पीढ़ी में शिक्षा के साथ साथ साहित्य का विकाश करना है। इस उद्देश्य का असर भी देखने को मिला , इस अवसर पर, स्कूल के दो बालिकाएं कु. गायत्री व् कु. कांवेरी ने नए कवित्री के रूप में अपने स्वरचित रचना का पाठ किया, साथ ही साथ इसी विद्यालय के दो शिक्षक दानेश्वर साहू व शत्रुघ्न नेताम नए कवि के रूप में उभर कर सामने आए, आयोजीत कवि सम्मेलन में घनश्याम कुर्रे “अलकरहा” राम कुमार साहू, धर्मेन्द्र डहरवाल हरहा, रिखी राम धुर्वे दुजहा, युगल किशोर, पवन साहु, आशीष वैष्णव, संजू उइके, परसराम चंद्राकर, वर्षा गुप्ता,ज्ञानसिंह ठाकुर ,अशोक चंद्रवंशी, शत्रुघ्न नेताम,दानेश्वर साहू ने काव्य पाठ, किया। उक्त कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच श्रीमती खरे जी, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जावेद खान, बहुतायत संख्या में स्कूली बच्चे व ग्रामीण व संकुल के सभी शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ईश्वर साहू ने किया। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जावेद खान जी ने आभार व्यक्त कर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के समापन की घोषणा किया।

Related Articles

Back to top button