कवर्धादुर्ग

सावन के पहली सोमवार को शिवभक्त पदयात्रियो को जिला प्रेस कवर्धा की ओर से प्रत्येक वर्ष के भाती इस वर्ष भी रेगांखार में स्वागत कर चाय बिस्कुट पानी पिलाऐगी !

सावन के पहली सोमवार को शिवभक्त पदयात्रियो को जिला प्रेस कवर्धा की ओर से प्रत्येक वर्ष के भाती इस वर्ष भी रेगांखार में स्वागत कर चाय बिस्कुट पानी पिलाऐगी !
कवर्धा -: सावन के महिना में भगवान शंकर जी के दर्शन को शुभ माना जाता है !

और भगवान भोलेनाथ के ज्योतिर्लिंग पर जल चढां कर भक्त अपनी मनोकामना पुर्ण करते है !यह परंपरा हिन्दू सनातन आदिकाल से निर्वहन कर रहे है !धर्म नगरी कवर्धा एवं आसपास के लोगो के लिऐ भोरमदेव मंदिर में विराजमान शंकर जी के ज्योतिर्लिंग का विशेष महत्व है भारी संख्या में

भगवान शिव के भक्त प्रथम सावन सोमवार को कवर्धा बुढ़ामहादेव मंदिर से भोरमदेव मंदिर तक पदयात्रा कर अपनी मनोकामना पुर्ण करते है !इसी परंपरा का निर्वहन भोरमदेव प्रबंध कमेटी एवं जिला प्रशासन के आहवान पर भोरमदेव पद यात्रा कराया जाता है !जिसमें सभी यात्रियो को समाजिक संगठन ब्यापारी संगठन विभागीय अमला ग्रामपंचायत एवं जिला प्रेस क्लब अलग अलग स्थानो पर पंडाल लगा कर स्वागत करते है और भिन्न भिन्न स्वलपअहार एवं जलपान कराया जाता है

                                  डी,एन,योगी

इसअभियान में लगातार जिला प्रेस कवर्धा के सभी सदस्य बढचड़ कर हिस्सा लेते हैंं और अध्यक्ष प्रकाश वर्मा महासचिव डी एन योगी के अगुवाई में रेगाखार के पास पंडाल लगाकर सभी यात्रींयो को जलपान कराते हैंं !जो इस वर्ष के प्रथम सावन सोमवार को जलपान मुहइया कराऐगी !

Related Articles

Back to top button