कवर्धा

 – बागवानी मिशन में किसानो को नही हो रहा है लाभ योजना संचालन हो रही है कागजो पर !

 – बागवानी मिशन में किसानो को नही हो रहा है लाभ योजना संचालन हो रही है कागजो पर !
कवर्धा,,पंडरिया विकासखण्ड के मोहतराखुर्द में हार्टीकल्चर बागवानी मिशन से क्षेत्र के किसानो को विभिन्न योजना से लाभ दिलाकर आर्थिक विकास के ऊत्थान हेतू संचालित की जा रही है! और विभाग को बागवानी के तहत मुफ्त में और अनुदान पर सब्जी की खेती ,फुल ,फल की खेती एवं जैविक ऊर्वरक निर्माण करने के लिए करोडो रुपये के बजट प्राप्त है ! पर इन तमाम योजना को यहा के किसानो को विभाग कर्मचारी से मिलीभगत कागजो में मात्र योजना संचालन हो रही है ! पर भौतिक स्तर में कुछ नही है ! जिससे सरकार के किसानो के लिए चलाई जा रही महती योजना भृष्ट्रचार के चपेट में आ गया है! जिला प्रशासन अगर पंडरिया विकासखण्ड के लाभान्वित किसानो के भौतिक सत्यापन राजस्व विभाग के अधिन कराये तो सभी सच्चाई सामने आ जायेगें! किसान के नाम नही छापने के शर्त पर बताया गया की हर साल एक ही परिवार के पांच किसान को अलग अलग तीन योजना के नाम पर कृमशः निबू पौधा लगाई, जोताई ,दवाई के नाम पर 28000 मिर्ची की खेती के नाम पर 18000 हजार रुपए और जैविक खाद बनाने के नाम वर्मी कम्पोष्ट के लिए 10000 कुल मिलाकर 56000 × 5=2,80,000 लगभग का योजना 5 किसान एक ही घर के सभी भाई के नाम से संचालन करने के नाम से पंजीयन प्रस्तावित है! मामले की खुलासा तब हुई जब भौतिक सत्यापन पत्र में सरपंच से सत्यापन कराने किसान पत्र लेकर पहूंचा सरपंच ने पुछा ऊक्त योजना का संचालन किसान कर रहा है! तब किसान बोलता है हमे मात्र हरा कलर के मच्छरदानी टाईप पाल मिला है! और कुछ नही मिला है! और हर साल हम अऐसा ही फार्म हस्ताक्षर करा के बागवानी मे देते है! वहा से थोडा बहोत सब्जी के बिज वगैरह दे देते है ! इसी तरह आसपास के गांवो के किसानो से हस्ताक्षर करा कर देंते है! इस साल भी सरपंचो से सत्यापन पेपर में सत्यापित करा कर देना है ! बाकी पंचायत का हो गया है! बताया किसान तो अब सवाल यह है! जब किसान कोई योजना का लाभ भौतिक स्तर पर नही कर रहा है! तो सिर्फ कागज में योजना संचालन के नाम पर विभाग कर्मचारी अधिकारी लाखो करोडो रुपये का भृष्ट्रचार करने में लगें है ! जिला प्रशासन इसीलिए अपने निगरानी में संचालित योजना का परिक्षण कराये तो चौकाने वाला नतीजा दिखाई देगा !
इसपर बागवानी मिशन के RHEO का कहना है ! ग्राम पंचायत के सरपंच सत्यापन से इन्कार करें तो आम नागरिक से पंचनामा से योजना का फाईल तैयार किया गया है! और पडकी कला डोमसरा पौनी नवागॉवहट्हा पंचायत के अलावा अनेक पंचायत के किसानो के नाम फाईल जिला कार्यालय में जमा की है! और ऊनमे ब्यय राशि आहरण हुई है! किसान अगर योजना का संचालन ठिक से नही करते ऊसमे क्या करें ! अगर पेपर वर्क नही करें तो राशि वापिस होगी !

Related Articles

Back to top button