कवर्धादुर्ग

ं एक्सटेंशन रिफॉर्म्स (आत्मा) योजनांतर्गत राज्य, जिला, विकासखण्ड स्तरीय ‘‘उन्नत कृषक पुरस्कार‘‘ हेतु आवेदन 31 अगस्त तक आमंत्रित

एक्सटेंशन रिफॉर्म्स (आत्मा) योजनांतर्गत राज्य, जिला, विकासखण्ड स्तरीय ‘‘उन्नत कृषक पुरस्कार‘‘ हेतु आवेदन 31 अगस्त तक आमंत्रित

कवर्धा,  एक्सटेंशन रिफॉर्म्स (आत्मा) योजनांतर्गत राज्य, जिला, विकासखण्ड तीनों स्तर के ‘‘उन्नत कृषक पुरस्कार‘‘ एवं जिला स्तरीय कृषक समूह पुरस्कार वर्ष 2020-21 (निर्धारण वर्ष 2019-20) हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है। यह पुरस्कार कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं मत्स्यपालन क्षेत्र में दिये जायेंगे तथा चयनित कृषक को पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा। पुरस्कार का कार्यक्षेत्र के तहत जिला स्तरीय कृषक समूह पुरस्कार कृषि एवं संवर्गीय क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच कृषक समूहो को राशि 20 हजार रूपए एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा। इसी प्रकार राज्य, जिला स्तर पर उन्नत कृषक पुरस्कार के तहत राज्य स्तर पर कृषि-धान, कृषि-दलहन, तिलहन, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन के लिए दो-दो कृषक एवं विकासखंड स्तर पर एक-एक चयनित कृषक को पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जावेगा। राज्य पुरस्कार राशि के तहत प्रति कृषक पचास हजार एवं जिला स्तर पर 25 हजार रूपये तथा कृषक संख्या प्रति वर्ष 10 संख्या निर्धारित है। इसी प्रकार विकासखंड स्तर पर एक-एक कृषक को 10-10 हजार चयनित कृषक को पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जावेगा।
कृषक पुरस्कार हेतु निर्धारित आवेदन प्रपत्र वेबसाइट http://agriportal.cg.gov.in     एवं  http://kawardha.gov.in/ तथा कृषि, उद्यानिकी, मत्स्यपालन एवं पशुपालन विभाग के जिला व विकासखण्ड स्तरीय कार्यालयों से प्राप्त किया जा सकता है। इच्छुक कृषक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन जिला व विकासखण्ड स्तरीय संबंधित क्षेत्र के कार्यालयों में सीधे अथवा डाक से जमा कर सकते है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि आगामी 
 31 अगस्त को सायं 5 बजे तक स्वीकार किये जावेंगे, तत्पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। आवेदक कृषक के पास उसका स्वयं का आधार कार्ड, बैंक, बैंक खाता तथा स्वयं के नाम पर कृषि भूमि होनी चाहिए। आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की गलत जानकारी पाये जाने पर आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा

Related Articles

Back to top button