कवर्धादुर्ग

हॉस्पिटल रहता है बंद,बाहर ही हो जाती है डिलवरी

हॉस्पिटल रहता है बंद,बाहर ही हो जाती है डिलवरी
युवा जनता कॉग्रेस छ.ग.जे ने सौपी ज्ञापन
पंडरिया ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले दामापुर बाजार में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भारी स्टॉप की कमी है,लगभग 35-40 गांव के हर प्रकार के मरीजों का प्रथम आश्रय होने के बाद भी नहीं मिलती सुविधा, हर बड़े हॉस्पिटल की दुरी 30 की.मी.होने के कारण तत्काल दामापुर ही लाना पड़ता है मगर हॉस्पिटल में स्टॉप की कमी की वजह से सुबह 8 से 5 के बाद हॉस्पिटल बंद ही मिलता है,कई महिलाओं का प्रशव

हॉस्पिटल बंद होने के कारण गेट के बाहर ही हो जाते हैं,इमर्जेन्सी में (सांप, बिच्छू,कुत्ता काटने पर )प्रथम उपचार हेतु दवाई ही नहीं होती, दवाई होती है तो डॉ.को लगाने की अनुमति नहीं, हॉस्पिटल तक पहुंचने हेतु सड़क नहीं है

बरसात में गाड़ी हॉस्पिटल तक नहीं पहुंच पाती गाड़ी हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही कीचड में फंस जाती है और मरीज को लाने का कोई सहारा नहीं, महोदय बॉउंड्री वाल नहीं होने से शराबी हॉस्पिटल के सामने बैठ शराब पीकर गाली गलौज करते हैं,आज इन्हीं सब मांगो को लेकर जनता कॉग्रेस छ.ग.जे ने कवर्धा कलेक्टर व मुख्य चिकित्सा अधिकारी कवर्धा को ज्ञापन सौपी मांगो पर तत्काल विचार नहीं करने की स्थिति में जनता कॉग्रेस छ.ग.जोगी ने भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी.
मुख्य मांगे :-
1)हॉस्पिटल 24 घंटे खुले हो.
2)एक ही डॉ.के भरोसे हॉस्पिटल चलाया जा रहा है,इस लिये एक और डॉ.का तत्काल व्यवस्था की जाये.
3).पिछले 2 वर्षों से वार्ड बॉय की पोस्ट खाली है उसे तत्काल पूरा किया जाये.
4)स्टॉप नर्स एक ही है इस लिये एक और स्टॉप नर्स दिया जाये.
5)दिन और रात हेतु अलग अलग चौकदार का व्यवस्था हो.
6)बाउंड्री वाल का निर्माण हो,
7)डॉ.व स्टॉप हेतु हॉस्पिटल परिषद में रहने का व्यवस्था हो

Related Articles

Back to top button