दुर्ग

: पति और सास ने मिलकर महिला को जिन्दा फांसी में लटकाया….पति अपनी पत्नी के मोबाइल में बात करने को लेकर करता था मारपीट.. मृतिका ने अपने मायके वालो फोन पर रोते हुए कहा था कि मुझे यहाँ से ले जाओ वरना मेरे पति और सास दोनों मुझे मार डालेंगे

: पति और सास ने मिलकर महिला को जिन्दा फांसी में लटकाया….पति अपनी पत्नी के मोबाइल में बात करने को लेकर करता था मारपीट.. मृतिका ने अपने मायके वालो फोन पर रोते हुए कहा था कि मुझे यहाँ से ले जाओ वरना मेरे पति और सास दोनों मुझे मार डालेंगे
 दुर्ग,,कबीर क्रांति

दुर्ग, मृतिका लोकेश्वरी साहू से 8 वर्ष पूर्व हुई थी आरोपी खुमान साहू की के ६ पुत्री हैं मायके वालो के अनुसार इससे पहले भी की हैं कई बार मारपीट  पत्नी की हत्या को बीमारी से मृत्यु बताकर अंतिम संस्कार की कर ली थी तैयारी, मृतिका के भाई की सुचना पर तत्काल पुलिस ने पहुंचकर कार्यवाही कर किया हत्या के प्रकरण का खुलासा.

खासख़बर दुर्ग। थाना उतई के चौकी मांदुर के ग्राम खोपली में 27 जुलाई को प्रातः सूचना मिली की ग्राम खोपली में रहने वाली कामेश्वर साहू उम्र ३० वर्ष नामक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है, और उसके परिजन बिना पुलिस को बताए अंतिम संस्कार करने की तैयारी में हैं। इस पर तत्काल चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक श्याम सिंह नेताम व उतई थाना प्रभारी उप निरीक्षक सतीश पुरिया पुलिस टीम के साथ ग्राम खोपली पहुँचे तथा मृतिका के शव का अवलोकन करने पर मृतिका के गले पर निशान दिखने पर उनके द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर के द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्ग लखन पटले, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन आकाश राव एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक फोरेंसिक एक्सपर्ट डी पंकज ताम्रकार की टीम को घटनास्थल पहुंच निर्देशित किया।

जिनके द्वारा मृतिका की मृत्यु के कारणों की संदेहास्पद पाए जाने पर तत्काल मृतिका के मायके पक्ष के परिजनों एवं पति खुमान साहू एवं मृतिका की सास रोहिणी साहू से महन पूछताछ की गई. घटना के सूचना पर मृतिका के भाई योगेश साहू एवं उसकी बहनों ने पूछताछ पर बताया कि एक दिन पूर्व ही 28 जुलाई को मृतिका लोकेश्वरी साहू और उसके पति खुमान साहू के बीच बहुत झगड़ा हुआ था और उसके पति और सास के द्वारा मृत्तिका को बहुत मारा पीटा गया था.

 यह बात 26 जुलाई को दोपहर को मृतका ने स्वयं फोन पर रोते हुए अपनी बहन को बताई थी और कहा था कि मुझे यहां से ले जाओ वरना यह लोग मुझे मार डालेंगे इसके बाद शाम को फिर से मृतिका की अपनी बहन से बात हुई थी जिस पर उसकी बहन ने बताया था कि कल उसको लेने हम लोग आएंगे। मृतिका के पति और सास से पुलिस द्वारा गहन पूछताछ करने पर उनके द्वारा मृतिका के साथ मारपीट की बात कबूली गई

उन्होंने बताया कि मृतिका के किसी अन्य व्यक्ति से हमेशा फोन पर बात करने के कारण अक्सर मृतिका और उसके पति के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ करता था, और कल यही बात बढ़ गई थी जिस पर 26 तारीख की पहले सुबह लगभग ११ बजे और फिर शाम को पुनः मृतिका और उसके पति के बीच में झगड़ा हुआ जिसमें पहले शाम लगभग 8 बजे आरोपी खुमान साहू और उसकी सास ने मृतिका को हाथ मुक्के और चप्पल से मारा और जिस पर बह थोड़ी बेसुध सी हो गई तो घर के ही कमरे में लगे पंखे पर फांसी का पंदा बनाकर आरोपी खुमान साहू और उसकी मां रोहिणी साह ने लोकश्वरी साहू को उठाकर जीवित उस फदे में लटका कर फांसी पर झूला दिया। जिससे मृतिका की मृत्यु हो गई।

फांसी में प्रयुक्त किए गए फंदे को काटने में प्रयुक्त हसिए और फासी लगाने में प्रयोग किए गए फंदे दोनों को ही आरोपी के द्वारा छिपाने और नष्ट करने का प्रयास किया गया था जिसमें पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद वह डर गया था और इसके बाद उसने गांव के ही अपने परिचित पुरेन्द्र शर्मा को फोन कर झूठ बताया कि मेरी पत्नी आत्महत्या कर ली है आज ही उससे मेरा झगड़ा हुआ था और वह अपने परिवार वालो को हमारे झगड़े के बारे में बताई है में बिना वजह अपनी पत्नी की हत्या में फंस जाऊगा जबकि मेरी पत्नी आत्महत्या की है।

 इस पर पुरेन्द्र और नवीन चंद्राकर खुमान साहू के घर पहुचे और खुमान वहां से उनके साथ उनकी गाड़ी में बैठकार फांसी के फंदे को काटने में प्रयुक्त हसिये को नाले में फेक दिया और फंदे के लिए प्रयुक्त कपडे को गाव से कुछ दूर ले जाकर जला दिया। प्रातः जब मृतिका का भाई योगेश साहू अपनी बहन को लेने ग्राम खोपली मृतिका के घर पर पहिला तो मृतिका की सास और उसके पति खुमान साहू ने मृतिका की बीमारी से मृत्यु होना बताया लेकिन मृतिका के भाई ने जब अपनी बहन के शव को देखा तो उसे अपनी बहन की मौत संदिग्ध प्रतीत होने पर उसके द्वारा तत्काल थाने में सूचित किया गया,

पुलिस ने मृतिका के भाई की सूचना पर तत्काल मर्ग कायम कर मौके पर ही मृत्यु के कारणों की जांच शुरू कर दी तथा जाच में मृतिका के परिजनों के लिए गए कधन और मृतिका के पति और उसकी सास के स्वीकारोक्ति और उनसे मृतिका की हत्या में प्रयुक्त पदे के जले अवशेष और हसिया बरामद होने पर तत्काल प्रकरण हत्या को पाते हुए तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया. मृतिका के पति खुमान साहू उस ३४ वर्ष और उसकी सास रोहिणी साहू 55 वर्ष को बहु की हत्या का आरोपी पाते हुए तत्काल विधि गिरफ्तार किया गया

जिन्हें की न्यायिक रिमाङ में भेजा गया। प्रकरण में घटना का साक्ष्य छुपाने में सहयोग करने के कारण दो अन्य आरोपी पुरेन्द्र वर्मा एवं नवीन चंद्राकर को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया तथा घटना में उनकी संलिप्तता एवं मदद करने के कारणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है तथा प्रयुक्त दोपहिया वाहन को जान किया जा रहा है।

जिन्हें की गिरफ्तार किया जा कर अग्रिम कार्यवाही की जाती है। उक्त प्रकरण के तत्काल निराकरण में थाना प्रभारी उतई उपनिरीक्षक सतीश पुरिया,चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक श्याम सिंह नेताम, ऊनि भूपेंद्र ओगे समेत चौकी मादुर और थाना उतई के स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही है.

Related Articles

Back to top button