कवर्धादुर्ग

जिले मे पहली बार 7 दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर छ. ग.के विश्वसनीय संस्थान अरविंदो दे रही सेवा आशीष जैन, मुकेश जैन, दिनेश जैन की पहल से मिल रहा लोगों को लाभ पर्यावरण संरक्षण व रेलवे संघर्ष समिति का महति भूमिका

जिले मे पहली बार 7 दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर

छ. ग.के विश्वसनीय संस्थान अरविंदो दे रही सेवा

आशीष जैन, मुकेश जैन, दिनेश जैन की पहल से मिल रहा लोगों को लाभ

पर्यावरण संरक्षण व रेलवे संघर्ष समिति का महति भूमिका

कवर्धा :- जिले के इतिहास में पहली बार 7 दिवसीय निःशुल्क नेत्ररोग जांच शिविर प्रदेश के सबसे विश्वसनीय चिकित्सा संस्थान *अरविंदो नेत्रालय* रायपुर के टीम के माध्यम स्व. गौतमचंद जैन, स्व. कन्हैयालाल डाकलिया , ईश्वरलाल जैन के स्मृति में आशीष जैन, दिनेश जैन, मुकेश लोढ़ा पंडरिया के सहयोग से दिनाँक 17-08-0219 से 23-08-2019 तक चल रहा है। शिविर के प्रचार-प्रसार व्यवस्था सहयोग को रेलवे संघर्ष समिति, कबीरधाम, पर्यावरण संरक्षण समिति, पंडरिया के पदाधिकारियों कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं।

शिविर मे अरविन्दो नेत्रालय रायपुर के अनुभवी चिकित्सको के द्वारा 7 दिवसीय निःशुल्क सेवा प्रदान किया जा रहा है, ऐसे मरीज जिन्हें मोतियाबिंद, रतौंधी, आंखों के पर्दे का फटना, ग्लूकोमा, कम या ज्यादा दूरी से दिखाई नहीं दे रहा है, उन्हे आधुनिक मशीनों के द्वारा तत्काल जांचकर सलाह व चश्मा दिया जा रहा है, साथ ही जिन्हें आंखों की ऑपरेशन किया जाना है, उन्हें भी निःशुल्क ऑपरेशन अरविन्दो नेत्रालय, रायपुर में किया जाना है, यह बात बताई जा रही है।

जांच के लिये पंजीयन किया जा रहा है, मरीज जांच के समय अपने साथ आधार कार्ड अन्य परिचय पत्र पूरानी रिपोर्ट कार्ड है, तो अवश्य लावे डॉ. को अपनी बात खुल बताये, ताकि अच्छे से ईलाज मिल सकें, नेत्रदान-महादान का 7 दिवसीय काम जिले में 17-08-2019 को पांडातराई से पहला पडाव सम्पन हो गया है, सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मरीजों ने शिविर का लाभ लेकर आंखों का इलाज कराया है। साथ ही डायविटीज के रोगियों का भी जांच किया गया है,
यहां 188लोगों ने लाभ लिया है।

शिविर के दूसरे दिन 18-08-2019 को बोड़ला में 250 लोगों का पंजीकरण आंख व सुगर के रोगियों का हुआ था, जिसमें से 241लोगो का जांच हो सका है, 19-08-2019 को शिविर का तीसरे दिन जांच झलमला (पिपरिया) में हो रहा है, यहां 250 लोगों पंजीयन हुआ है, लगभग सभी का जांच हो जाने की उम्मीद बताई जा रही है, आज चौथे दिन 20-08-2019 को बाजार दुलापुर, पंडरिया विकास खंड में शिविर लगायी जावेगी, पांचवे दिन 21-08-2019 को कुकदूर एवं छठवे-सातवे दिन पंडरिया शहर में शिविर होना है,

शिविर का समापन 24-08-2019 को होना है, इस सात दिनों तक चलने वाली शिविर में लगभग 2000 से 2500 मरीजों का ईलाज के लिये समिति ने लक्ष्य बनाया है, जो सुरुवात के तीन दिन के जांच से लक्ष्य पूरा होता हुआ दिख रहा है,

अरविन्दो चिकित्सा सेवा संस्थान एवं आयोजकगढ से जुड़े समिति के कार्यकर्ताओं ने पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजन किया है, अब तक कई शिविरों में जांच के बाद ऑपरेशन निःशुल्क की बात तो बताई जाती थी पर उनके एस्मार्ट कार्ड से राशि निकले जाने की खबरें आती रही हैं, समिति ने भ्रान्तियों से दूर शोषण मुक्त रहने की बात कही है ।

Related Articles

Back to top button