कवर्धादुर्ग

कबीरधाम जिले के 3 हितग्राहियों के पट्टा निरस्त, 6 लोगों का पट्टा पुर्नअवलोकन के लिए प्रेषित जिला स्तरीय वन अधिकारी समिति की बैठक में प्रस्ताव अनुमोदित

कबीरधाम जिले के 3 हितग्राहियों के पट्टा निरस्त, 6 लोगों का पट्टा पुर्नअवलोकन के लिए प्रेषित
जिला स्तरीय वन अधिकारी समिति की बैठक में प्रस्ताव अनुमोदित
कवर्धा,  श्री अवनीश कुमार शरण की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक हुई। बैठक में उपखण्ड पंड़रिया के ग्राम पंचायत नेउर के प्रस्ताव पर वर्ष 2017-18 में जारी तीन वन अधिकार पत्रों को निरस्त किए जाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया और समिति की अनुंशास पर निरस्त करने की कार्यवाही की गई। जिला स्तरीय समिति द्वारा नेउर के श्री भूपेन्द्र प्रसाद, श्री भुनेश्वरी प्रसाद, श्री राकेश सोनी के वन अधिकार प्रत्रक को विधिवत निरस्त किया गया। इसी प्रकार उपखण्ड स्तरीय बोडला ग्राम बम्हनी के 6 हितग्राहियों के वन अधिकार पट्टा निरस्त करने के प्रस्ताव पारित किया गया था। समिति की चर्चा अनुसार 6 लोगों को जारी वन अधिकार पट्टा का अनुविभाग स्तरीय समिति में पुर्नवलोकन के लिए प्रेषित किया गया। समिति की आगामी बैठक में इस संबंध में निर्णय लिए जाएंगे। बैठक में जिला स्तरीय वनअधिकार समिति के सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य श्री मन्नू चंद्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य श्री ललित धुर्वे, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कुमारी बाई उइके सहित आदिम जाति विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री टण्डन और वनविभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button