कवर्धादुर्ग

कुम्ही कापा मार्ग पर बेशरम का पेड़ व धान लगाकर जोगी कॉग्रेस ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन,व रोड की तत्काल सुधार के लिए मुख्यमन्त्री जी के नाम से पंडरिया SDOP सर को ज्ञापन सौंपा गया

,कवर्धा,पंडरिया ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुम्ही से कापा तक लगभग एक किलोमीटर मार्ग की इस्थिति दैनिय है कुम्ही स्कूल जत जाने के लिए कापा एवं आस पास के गांव के छात्रों के लिऐ एकमात्र रास्ता है इसी रास्ते से

लगभग 200-300 बच्चों को आना जाना करना पड़ता है रास्ता में सिर्फ मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है जिसकी वज़ह से सड़क दलदल में तब्दील हो गया स्कूली बच्चे अपने सायकल को कापा में रोड किनारे छोड़ कर पैदल ही इस सड़क से जाने मजबूर है, प्रति दिन कोई ना कोई स्कुली बच्चे आप नागरिक इस सड़क में गिर रहे हैँ जिसकी वजह से बड़ी दुर्घटना घटने की सम्भावना बनी रहती है इसकी सुचना

स्कूली बच्चो एवं ग्रामवासियो द्वारा अनुविभगीय अधिकारी जी पंडरिया के समक्ष एवं छेत्रिय विधायक महोदया के समक्ष दिया गया मगर माह भर बीत जाने के बाद भी कोई संज्ञान संबंधित विभाग द्वारा नहीं लिया गया आज जनता कॉग्रेस छ.ग. जोगी के छात्र विंग के पंडरिया विधानसभा अध्यक्ष जित्तेन्द्र चंद्रवंशी की अगुवाई में सड़क में बेशरम का पेड़ व धान लगाकर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई इस विषय पर छात्र विंग के

जिला अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने कहा की कई बार विभाग को खबर करने पर भी ज़ब अधिकारी नहीं जागे तो जन हित के लिए सांकेतिक प्रदर्शन किया गया, युवा जनता कॉग्रेस छ. ग. जे के जिला अध्यक्ष ग्रा.अश्वनी यदु ने छात्र हित को देखते हुवे मांगे पूरी नहीं होने पर बड़ा आंदोलन करने की बात कही आज के कार्यक्रम में आस पास के ग्राम वाशी, एवं जोगी कॉग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे*

Related Articles

Back to top button