दुर्गबालोद

?अवैद्य पशु तस्करी पर पुलिस की कार्यवाही

?30 नग पशुधन के साथ वहां जप्त
?कृषक पशु को अवैध रूप से कत्ल खाने ले जाने का मामला
?5 महाराष्ट्र के आरोपी हुए गिरफ्तार
?पशु क्रूरता निवारण ,अधिनियम ,छत्तीसगढ़ पशु परीक्षण अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही।

 बालोद,अनीश राजपूत

 बालोद,गुंडरदेही थाना अंतर्गत रात्रि लगभग 1:00 बजे 5 गौ तस्करों को बस स्टैंड में रंगे हाथ पकड़ा गया जानकारी के अनुसार गौ तस्करों के द्वारा ट्रक क्रमांक MH 40 Y 9355 में लगभग 30 मवेशियों को ट्रक में भरकर नागपुर लेजाया जा रहा था।गुंडरदेही थाना प्रभारी रोहित मालेकर ने बताया कि पांचों आरोपी नागपुर के हैं और कृषक पशु को

अवैध रूप से कत्ल खाने लेजा रहे थे। एक मुख्य आरोपी है जो सामने अपने कार से उन्हें रास्ता बताते हुए आगे चल रहा था उन्हें गाड़ी पकड़ लेने की भनक लगी तो मुख्य आरोपी फरार हो गया और गुंडरदेही पुलिस द्वारा रात को ही उन मवेशियों को बालोद महावीर गौशाला में छोड़ा गया और गाड़ी को जप्त कर पांचो आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण ,अधिनियम ,छत्तीसगढ़ पशु परीक्षण अधिनियम के तहत कारवाही की जा रही है

Related Articles

Back to top button