कवर्धादुर्ग

जेल में बंद 140 कैदियों को मिठाई खिलाकर बांधी राखी लायन सदस्यों ने कैदियों से कहा जेल में अच्छा आचरण रख

जेल में बंद 140 कैदियों को मिठाई खिलाकर बांधी राखी
लायन सदस्यों ने कैदियों से कहा जेल में अच्छा आचरण रख
कवर्धा। लायंस क्लब के तत्वावधान में 15 अगस्त के दिन रक्षा बंधन के पर्व के अवसर पर जिला जेल में बंद 140 कैदियों और जेल के सुरक्षा कर्मियों को मिठाई खिलाकर राखी बांधी गई। इस कार्य में विवेकानंद हाई स्कूल की बालिकाओं एवं शिक्षकों ने भी सहयोग दिया। ज्ञात हो कि महात्मा गांधी के सूत्र वाक्य पाप से घृणा करो पापी से नहीं को दृष्टिगत रखते हुए लायंस क्लब प्रति वर्ष यह सेवाकार्य करता है। कैदियों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष नीरज मंजीत छाबड़ा, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष ईश्वर शरण वैष्णव, लायन अशोक सिंह, विवेकानंद स्कूल के प्राचार्य मोहन अग्रवाल, स्कूल शिक्षिका नीतू भारद्वाज, कवयित्री रेखा गुप्ता और वरिष्ठ लायन प्रेमचंद श्रीश्रीमाल ने कैदियों से जेल में अच्छा आचरण रखने और अपनी भूल का प्रायश्चित करने की अपील की। उन्होंने कैदियों से कहा कि वे अपनी सजा की अवधि पूरी करने के बाद अपनी गलती सुधार कर समाज और अपने परिवार में सद्व्यवहार से एक अच्छे नागरिक के रूप में पुनः अपना जीवन शुरू करें। इस अवसर पर लायन सुशीला श्रीश्रीमाल, सोनल छाबड़ा, हर्षिता चोपड़ा सहित लायन रामेश्वर गुप्ता, आनंदप्रकाश दानी, नेमीचंद श्रीश्रीमाल, राजेन्द्र ठाकुर, जयदेव अग्रवाल, सुनीत अग्रवाल, पीयूष बोथरा, नवनीत गुप्ता, रवि सोनी, सूर्यकांत बिंदल, एवं अनेक लायन सदस्य उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button