कवर्धादुर्ग

रोजगार को बढ़ावा देने मिशन सोलर चरखा योजना प्रारंभ

रोजगार को बढ़ावा देने मिशन सोलर चरखा योजना प्रारंभ
कवर्धा, । जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि सूक्ष्म, लद्यु व मध्यम उद्यम मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा सीधे रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘‘सोलर चरखा मिशन’’ योजना प्रारंभ की है। योजना का उद्देश्य महिलाओं व युवाओं के लिए रोजगार सृजन व ग्रामीण क्षेत्रों में सौर चरखा समूहों के माध्यम से सतत् विकास सुनिश्चित करना तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है। योजना का क्रियान्वयन वित्तीय वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 के लिए किया जाना है।
सूक्ष्म लद्यु मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा सोलर चरखा इकाई को ग्रामीण उद्योग के रूप में वर्गीकृत किया गया है। योजनांतर्गत देश में भारत सरकार द्वारा 50 क्लस्टर विकसित किये जाने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया है। प्रत्येक क्लस्टर की स्थापना हेतु भारत सरकार द्वारा स्थायी पूंजी निवेश अनुदान का प्रावधान किया गया है, जिसके अंतर्गत कार्य शेड तथा 50 केवी क्षमता के सौर ग्रिड निर्माण हेतु निर्धारित सीमा तक शत् प्रतिशत अनुदान की पात्रता होगी। प्रत्येक क्लस्टर में लगभग 2042 व्यक्तियों को सीधे रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। योजना के अंतर्गत पात्र उद्यमी को अपना प्रस्ताव खादी ग्रामोद्योग आयोग मुबंई को प्रस्तुत कर सकते है। योजना के संबंध में पूर्ण जानकारी खादी ग्रामोद्योग आयोग की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

Related Articles

Back to top button