कवर्धादुर्ग

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया विभिन्न स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण

कवर्धा, । जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम श्री के.एल.महिलाॅंगे ने आज बोड़ला विकास खण्ड अंतर्गत विभिन्न स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण कर शैक्षणिक गतिविधियों, शिक्षकों की उपस्थिति आदि का जायजा लिया। उन्होंने शासकीय प्राथमिक शाला और पूर्व माध्यमिक शाला लालपुर, शासकीय प्राथमिक शाला हाथीडोब और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिंघनपुरी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की उपस्थिति तथा शैक्षिक गुणवत्ता की स्तर का आकलन किया। निरीक्षण में विद्यार्थियों का शैक्षिक स्तर औसत से बेहतर पाया गया। विद्यालय परिसर स्वच्छ एवं हरियालीयुक्त मिला। स्कूलों में निःशुल्क गणवेश एवं निःशुल्क पाठ्यपुस्तक का वितरण किया जा चुका है। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम नियमित रुप से संचालित है।

शिक्षकों को शालेय अवधि में क्लास रूम में अध्यापन के दौरान मोबाईल के प्रयोग नहीं करने तथा गुटखा पाउच के उपयोग नहीं करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कक्षावार विषयवार माहवार न्यूनतम अधिगम लक्ष्य (एम.एल.टी.) को दृष्टिगत रखते हुए पाठ्यक्रम अनुरुप समय सारिणी तैयार कर अध्यापन पूर्व दैनन्दनी लेखन करने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके साथ ही शाला प्रबंध समिति की नियमित मासिक बैठक आयोजित कर शाला विकास योजना तैयार कर समुचित क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान एम.आई.एस. प्रशासक श्री सतीश कुमार यदु भी उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button