कवर्धादुर्ग

कलेक्टर ने आश्रम-छात्रावास अधीक्षकों की बैठक लेकर प्राथमिकता तय की

गुणात्मक सुधार के साथ आश्रम-छात्रावासों के संचालन के निर्देश

कवर्धा,  कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने नए शिक्षा सत्र 2019-20 शुरू होने के बाद पहली बार आदिमजाति विकास विभाग द्वारा संचालित आश्रम-छात्रावास अधीक्षकों की बैठक लेकर आश्रमों में शिक्षा अध्यापन कार्य से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक गहनता से समीक्षा की। कलेक्टर श्री शरण ने नए शिक्षा सत्र में आश्रमों की परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत लाने के लिए शुरू से ही अध्यापन कार्यों में गुणात्मक सुधार के साथ बेहतर ढंग से संचालन करने के लिए अधीक्षकों को निर्देश दिए। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आश्रम-छात्रावासों को बेहतर संचालन और शिक्षा व्यवस्था ठीक करने के लिए जिले में संचालित आश्रम-छात्रावासों में दर्ज विद्यार्थियों के शिष्यवृत्ति नौ सौ रूपए से बढ़ाकर एक हजार किया है

। कलेक्टर ने कहा कि नए सत्र में निर्धारित सीट में विद्यार्थियां को दाखिला कराने के भी निर्देश दिए। उन्होने संस्थावार उपलब्ध शिक्षकां और सुरक्षा प्रहरियों की जानकारी भी ली।
कलेक्टर श्री शरण ने आश्रम-छात्रावास अधीक्षकों की बैठक लेकर शैक्षणिक गतिविधियों में गुणात्मक सुधार करने और इन सभी संस्थनों का बेहतर ढ़ग से संचालन करने के लिए प्राथमिकता भी तय की है। कलेक्टर ने बैठक में आश्रम-छात्रावास भवनों की भौतिक स्थिति की जानकारी भी और उन्हे भी संधारण करने के लिए क्रमवार प्राथमिकता तय की।

उन्होने अधीक्षकों से बरसात के दिनों में सीपेज होने वाले भवनों की स्थिति, छत का प्लास्टर गिरने की स्थिति,फर्श और दीवार खराब होने की स्थिति में जहां इन कारणों से अध्यापन कराने अथवा विद्यार्थियों को ठहराने में असुविधा हो रही है, ऐसे संस्थानों की तय प्राथमिकता की क्रम में जानकारी उपब्ध कराएं ताकि, उन्हे इसी क्रम से संधारण किया जा सके। उन्होने आदिमजाति विकास विभाग के सहायक आयुक्त को विस्तृत रिपोर्ट और कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने पिछले शैक्षणिक सत्र के दौरान आश्रम-छात्रावास भवनों के संधारण कार्यों की जानकारी लेते हुए कहा इन एेंसियों के माध्यम से संधारण और मरम्मत कार्य कराया गया है, और इसक बाद भी समस्या बनी हुई है, ऐसे ठेकेदारों को विभाग से ब्लैक लिस्ट करने के लिए

सहायक आयुक्त को कड़े निर्देश दिए। साथ ही इस वर्ष संबंधित पंचायत के माध्यम से भवनों को मरम्मत और संधारण कार्य कराने के लिए 15 दिनों के भीतर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आश्रम-छात्रावासों में सुरक्षागत कारणों से लगाए गए सीसी कैमरें की भौतिक स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी संस्थानों में सीसी कैमरे चालू स्थिति में रहने चाहिए। कलेक्टर ने इन संस्थानों के बेड, गद्दा, तकिया की उपलब्ध स्थिति की जानकारी ली। उन्होने कहा कि जिन संस्थानां में उक्त समाग्री की आवश्यकता है, इसकी डिमांट विभाग के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराएं।

कलेक्टर ने आश्रम-छात्रावासों में पेयजल व्यवस्था,शौचालय व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी आश्रम-छात्रावासों में प्राथ्मिकता के आधार पर किचन गार्डन तैयार कराने के निर्देश दिए साथ ही किचन गार्डन में कम से कम पांच मुनगा के पौधा रोपण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी अधीक्षकों को सुरक्षागत कारणों से संस्थानों में फायर फाईटर उपकरण और विद्यार्थियों के लिए खेल समाग्री खरीदी करने के लिए निर्देश भी दिए। बैठक में सहायक आयुक्त श्री अशीष बेनर्जी और समस्त आश्रम-छात्रावासों के अधीक्षक और अधीक्षिका उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button