कवर्धादुर्ग

नशा मुक्ति दिवस पर शासकीय नर्सिग महाविद्यालय के छात्राओं ने किया नाटकीय मंचन छात्राओं द्वारा नशा से हमेशा दूर रहने की शपथ ली गई

नशा मुक्ति दिवस पर शासकीय नर्सिग महाविद्यालय के छात्राओं ने किया नाटकीय मंचन
छात्राओं द्वारा नशा से हमेशा दूर रहने की शपथ ली गई
कवर्धा, स्वर्गीय श्रीमती सुधा देवी स्मृति शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वामी करपात्री जी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कबीरधाम में नशा मुक्ति पर आधारित नाटकीय मंचन कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के बीएससी नर्सिंग छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा से होने वाले गंभीर बीमारियों के बारे मे बताया और नशा से मुक्ति पाने का उपाय को नाटकीय मंचन के माध्यम से प्रदर्शित कर लोगों को जागरूक किया।
यह कार्यक्रम महाविद्यालय की शिक्षिका श्रीमती सूसेन वेस्ली नल्ली, सुश्री आभा ठाकुर एवं सुश्री पुष्पा ठाकुर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती वर्तिका गौरहा ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए शिक्षिकाओं तथा छात्राओं को बधाई दी और भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी आयोजित करने की बात कही। उन्होने बताया कि बच्चो और युवाओं को नशा से दूर रहने यह सराहनीय कदम है, नशे से दूर रहकर ही वे स्वस्थ्य और सुरक्षित रह सकते है। सभी छात्राओं एवं विद्यार्थियों द्वारा नशा से हमेशा दूर रहेंगे की शपथ ली गई। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री एस. दुबे एवं  व्याख्याता श्री ठाकुर एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। प्राचार्य श्री दुबे ने उक्त कार्यक्रम की सराहना करते हुये इसे विद्यार्थियों के लिये उपयोगी बताया।
उल्लेखनीय है कि अतंराष्ट्रीय मादक पदार्थ सेवन और तस्करी निरोध दिवस वैश्रिृक करावाई को मजबूत करने और मादक पदार्थो के दुरूप्रयोग से मुक्त अंतराष्ट्रीय समाज की लक्ष्य प्राप्ति में सहयोग करने के लिए प्रतिवर्ष 26 जून को मनाया जाता है।
। इस दिवस को बनाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम नव युवा पीड़ियों को नाटक के माध्यम से नशा से होने वाली गंभीर बीमारियों के बारे में बताकर उन्हे नशा के गर्त में जाने से रोका जा सके।

Related Articles

Back to top button