कवर्धादुर्ग

 अब पूर्व सरपंचों, पंचायत समिति के पूर्व अध्यक्षों सहित इनकों मिलेगी मासिक पेंशन, 

 25हजार लोगों को30करोड़ रुपए से अधिक पेंशन के रूप में वितरित किया जाएगा

हरियाणा,राज्य सरकार द्वारा अब पूर्व सरपंचों, जिला परिषद और पंचायत समिति के अध्यक्षों और पूर्व उपाध्यक्षों को मासिक पेंशन दिया जाएगा। वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि इस पेंशन योजना से प्रदेश में करीब 25 हजार लोगों को 30 करोड़ रुपए से अधिक पेंशन के रूप में वितरित किया जाएगा। वित्त मंत्री ने बताया कि जिला परिषदों के पूर्व अध्यक्षों को 2 हजार रुपए, पूर्व उपाध्यक्षों को 1 हजार रुपए, पूर्व सरपंचों को 1 हजार रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी। पंचायत समितियों के पूर्व अध्यक्षों को 1500 व पूर्व उपाध्यक्षों को 750 रुपए बतौर पेंशन के रुप में दिया जाएगा। वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि प्रदेश सरकार ने पेंशन देने के लिए कुछ नियम बनाए हैं। उन्होंने बताया कि 1994 के बाद चुने गए जिला परिषदों के पूर्व अध्यक्षों और सरपंचों को ये पेंशन मिलेगी। उसके पहले वालों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा

Related Articles

Back to top button