कवर्धादुर्ग

वनांचल गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगाने और चिरायु दल द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों-स्कूलों का भ्रमण कर स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश

समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने की नोडल अधिकारियों के निरीक्षण प्रतिवेदन की समीक्षा-संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश
पंचायतों का भ्रमण नहीं करने वाले नोडल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस
निराश्रित पेंशन की लंबित राशि दिलाने ठगी करने की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश
राशन कार्डो की नवीनीकरण हेतु कोटवारों से मुनादी कराने के निर्देश
कवर्धा,। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने पंचायतों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं की क्रियान्वयन एवं समीक्षा के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों के निरीक्षण प्रतिवेदन की समीक्षा की। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को बोड़ला एवं पंडरिया विकासखंड के वनांचल गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगाने और चिरायु दल द्वारा हर छह महीने में आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं स्कूलों का भ्रमण कर बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम करने, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा

मुख्यालय नहीं छोड़ने तथा डायरिया, पीलिया, मलेरिया आदि बीमारियों से जिले में एक भी मौत नहीं होनी चाहिए, यह सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों द्वारा एनआईसी की पहल पोर्टल पर अपलोड किये गये निरीक्षण प्रतिवेदन की विभागवार समीक्षा की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने लो-वोल्टेज की समस्या, मध्यान्ह भोजन की 
गुणवत्ता परखने, आंगनबाड़ी केन्द्रों और स्कूलों में पोषण आहार की पूर्ति, आंगनबाड़ी केन्द्रों में मुनगा प्लानटेशन, क्लास रूम में शिक्षकों द्वारा मोबाईल उपयोग पर प्रतिबंध, सिंचाई जलाशयों में जल भराव, खाद-बीज एवं

कृषि उपकरणों की आपूर्ति, राशन वितरण आदि की समीक्षा की। उन्होंने नोडल अधिकारियों को बोड़ला एवं पंडरिया ब्लाॅक के प्रायमरी एवं मीडिल स्कूलों में हर बुधवार को और आंगनबाड़ी केन्द्रों में हर सोमवार को बच्चों को पोषण आहार के रूप में अण्डा अथवा केला खिलाये जाने की भी जानकारी लेने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने जिन नोडल अधिकारियों द्वारा पिछले जून माह में पंचायतों का भ्रमण कर निरीक्षण प्रतिवेदन अपलोड नहीं किया गया है, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिये। कलेक्टर ने कवर्धा विकासखंड के ग्राम पंचायत अमलीडीह के ग्राम मोटियारी की आवेदक बनसीया एवं 19 अन्य निराश्रित पेंशनधारी हितग्राहियों द्वारा निराश्रित पेंशन की लंबित राशि दिलाने के नाम पर ठगी किये जाने की

शिकायत को गंभीरता से लिया और निराश्रित पेंशनधारियों से राशि वसूलने तथा ठगी करने वाले गुमनाम व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) कराने के लिए समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्रीमती बीना दीक्षित को निर्देश दिये। कलेक्टर ने राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिले में प्रचलित सभी राशन कार्डो का नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराने के निर्देश दिये। उन्होंने नरवा, गरूवा, गुरूवा, बाड़ी योजना के तहत सभी गौठान क्षेत्रों में चारागाह विकसित करने और

गौठान क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये। 
: कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत एक भी प्रकरण लंबित नहीं रखने के तथा बैगा विकास प्राधिकरण के तहत पंडरिया एवं बोड़ला क्षेत्र में दो स्थानों पर कुटकी प्रसंस्करण केन्द्र खोलने के लिए प्रस्ताव तैयार करने हेतु उपसंचालक कृषि को निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री कुंदन कुमार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री विपुल गुप्ता, श्री प्रकाश टंडन, श्री विनय सोनी सहित सभी डिप्टी कलेक्टर एवं विभाग प्रमुख उपस्थि थे।

Related Articles

Back to top button