कवर्धादुर्ग

पर्यावरण संरक्षण समिति ने मनाया वर्षगाँठ

पर्यावरण संरक्षण समिति ने मनाया वर्षगाँठ

डी,एन, योगी, कबीर क्रांति

कवर्धा पंडरिया- नगर में कार्य कर रही पर्यावरण संरक्षण समिति के सदस्यो ने 24 जून मंगलवार को समिति का वर्ष गांठ मनाया। पर्यावरण संरक्षण समिति पंडरिया ने पौधरोपण कार्य का एक वर्ष पूरा किया।समिति द्वारा 24 जून 2018 को नगर के विभिन्न मार्गों पर पौधा लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया था।एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को

सुबह समिति के सदस्यों नें मैनपुरा स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना किया।तत्पश्चात केक काटकर व लोगों को मिठाई बांटकर अपनी खुशियां व्यक्त किये।एक वर्ष पूरे होने पर गांधी चौक स्थित ठाकुर देव मंदिर के पास एक नीम का पौधा भी रोपित किया गया।समिति ने पौधे की देखरेख करने वाले लोगों को पुरष्कृत किया।जिसमें प्रथम पुरस्कार दिलीप साहू मैनपुरा को दिया गया।श्री साहु ने अपने घर के सामने में लगे पौधे की देखरेख की थी ,जिसके कारण यहां लगा कदम का पौधा करीब 17 फिट ऊंचा हो गया है ,जो नियमित पानी डालने से संभव हुआ

।द्वितीय पुरुष्कार सुनील ठाकुर रौहा को दिया गया ।उन्होंने अपने घर के सामने लगे दो पौधे को नियमित पानी डालने का कार्य किया है ।साथ ही घर में पौधरोपण के लिए रखे सैकङों पौधों को सुरक्षित रखने का कार्य कर रहे हैं।तृतीय पुरुष्कार तीन लोगों को दिया गया ।इसमें कुँवारू राम टायर पंचर बनाने वाले और माधव चाय वाले को दिया गया ।इन्होंने स्टेट बैंक के पास लगे पौधे पर नियमित पानी डालकर बड़ा करने में योगदान दिया है।

इसी क्रम में तृतीय पुरष्कार शिक्षक राजेश पांडेय को दिया गया ,जिन्होंने लोरमी मार्ग के पौधे पर गर्मी में नियमित रूप से पानी डालने का कार्य किया।इसके अलावा समिति द्वारा 90 लोगों को जिन्होंने विभिन्न अवसरों पर पौधे लगाकर लोगों को प्रोत्साहित करने व समिति के कार्यों को आगे बढ़ने का कार्य किया है,उन्हें भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान समिति के गोविंद रजक,मोहन राजपूत,तुलस चंद्राकर,अनुराग ठाकुर, विजय चंदेल,राजू श्रीवास्तव,चंद्रप्रकाश राजपूत,गंगाधर राव,मुकेश कौशिक,अशोक साहू,विशाल देवांगन,हमीदुल्ला खान,रोशन कौशील, आशीष मिश्रा शामिल रहे। फ़ोटो-पर्यावरण संरक्षण समिति ने वर्षगाँठ पर केक काटकर पर्यावरण प्रेमियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
*300 पौधे हुए संरक्षित* -पर्यावरण संरक्षण समिति ने जून 2018 से सितंबर माह तक 110 पौधे लगाए गए थे।12 अप्रेल को स्व.श्री भूपेंद्र नाथ पांडेय के निधन पर स्मृति में पौधरोपण का कार्य कर ,विभिन्न अवसरों पर पौधे लगाने की अपील नगर वासियों सहित सभी लोगों से की ।इस अभियान में नगर वासियों के सहयोग से 12 अप्रेल 2019 से अब तक विभिन्न अवसरों पर 200 पौधे लगाए गए।इन प्रकार समिति द्वरा

एक वर्ष में 300 पौधे संरक्षित किये गए।समिति की सदस्य संख्या की शुरुआत 5 लोगों से होकर आज करीब 90 हो गयी है।साथ ही कई गांव में भी समिति के सदस्य मोहन राजपूत,अनुराग ठाकुर,विशाल देवांगन, व मुकेश कौशिक ने बताया कि नगर में कार्य का असर आस पास में भी हो रहा है,लोग जागरूक होकर पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जवाबदारी पूर्वक कार्य कर रहे हैं।उन्होंने बताया कि आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण की सुरक्षा अनिवार्य है।

Related Articles

273 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button