Uncategorized

गन्ने की फसल में लगी भीषण आग, फसल पूरी तरह जलकर हुआ खाक, सूचना के बा

 मुंगेली | लोरमी थाना अंतर्गत ग्राम तेलिखाम्ही में एक एकड़ में फैले गन्ने की फसल में भीषण आग लग गयी, जिससे गन्ने की पूरी फसल जलकर खाक हो गयी। तेलीखाम्ही के किसान योगेंद सिंह ठाकुर ने 7 एकड़ के प्लाट में गन्ने की फसल लगाई गई थी| जिसकी 6 एकड़ की फसल को काटकर शक्कर फैक्ट्री पंडरिया में बिक्री की गई थी। वहीं 1 एकड़ में बची फसल को भी फैक्ट्री में बिक्री करने के लिए रशीद कटवाई गयी थी लेकिन रशीद मिलने के पहले ही कल शाम को खेत मे आग लग गयी। किसान के मुताबिक करीब डेढ़ लाख रुपये की फसल जलकर खाक हो चुकी है|

वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही किसान के द्वारा फायर ब्रिगेड के लिए लोरमी नगरपं चायत के फायर डिपार्टमेंट में फोन लगाया लेकिन वहां उपस्थित कर्मचारी के द्वारा फोन ही नही उठाया गया| जिसके बाद किसान ने अपने खेत मे काम कर रहे कर्मचारी और आसपास के ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन जब तक किसान और उनके कर्मचारी आग बुझाते उससे पहले ही पूरी फसल जलकर खाक हो चुकी थी।

किसान ने बताया कि अगर सही समय मे फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँच जाती तो फसल को जलने से बचाया जा सकता था। आपको बतां दें गर्मी ज्यादा बढ़ने के कारण लोरमी क्षेत्र में आये दिन आगजनी की घटना बढ़ते जा रही है जिस पर पुलिस को सूचना मिलती है जिसके पुलिस के द्वारा फायर ब्रिगेड को फोन लगाया जाता है लेकिन फायर ब्रिगेड के जिम्मेदार कर्मचारी की लापरवाही के कारण आगजनी की घटना पर काबू नही पाया जा सकता।

यहां फायर ब्रिगेड की टीम में पदस्थ कर्मचारियों की गम्भीर लापरवाही नजर आती है पुलिस से भी जानकारी मिली है कि आगजनी की ऐसे कई घटनाएं हो चुकी है| जिस पर फ़ायर ब्रिगेड की टीम से सम्पर्क करने की कोशिश की जाती है लेकिन उनके द्वारा किसी तरीके का जवाब नही दिया जाता जिसके कारण आगजनी की घटनाओं में काबू पाना मुश्किल हो जाती है।

Related Articles

369 Comments

  1. Le courrier électronique n’est pas sûr et il peut y avoir des maillons faibles dans le processus d’envoi, de transmission et de réception des courriers électroniques. Si les failles sont exploitées, le compte peut être facilement piraté.

  2. Congratulations on your incredible gift for writing! Your article is an engaging and enlightening read. Wishing you a New Year full of achievements and happiness!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button