देशरायपुर

जीपीएफ खाते में सुधार के लिये शेष बचे 824 प्रकरणों का 15 दिन में निराकृत करने दिये निर्देश

जीपीएफ खाते में सुधार के लिये शेष बचे 824 प्रकरणों का 15 दिन में निराकृत करने दिये निर्देश

कवर्ध। जिले में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त हो चुके। कर्मचारियों के महालेखाकार द्वारा रखे गये सामान्य भविष्य निधि खाते के रख-रखाव में और मासिक जमा एवं समय समय पर आहरण की जाने वाली राशि के लेखांकन में पाई गई कमी के सुधार एवं सस्पेंस एकाउण्ट से राशि सही खाते में 15 दिन में डेबिट-क्रेडिट करने हेतु कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने जिले के सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारी को निर्देश दिये है।

जिला कोषालय अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार चौबे ने बताया कि संचालक कोष लेखा एवं पेंशन छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य का प्रथम निराकरण शिविर जिले में आयोजित किया गया तथा निरंतर प्रयास कर जिले में 12 हजार से अधिक प्रकरणों में से निराकरण के बाद अब सिर्फ 824 प्रकरण निराकरण शेष बचा हुआ है। शेष प्रकरण जिले के 49 कार्यालय से संबंधित है, जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी पण्डरिया के 220, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कवर्धा के 59, जिला शिक्षा अधिकारी कवर्धा के 41, प्राचार्य हायर सेकेण्डरी रेंगाखार के 46, जल संसाधन कवर्धा के 40, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कवर्धा के 22, खण्ड शिक्षा अधिकारी सहसपुर लोहारा के 33, हायर सेकेण्डरी पण्डरिया के 22, हायर सेकेण्डरी पाण्डातराई के 20, जनपद पंचायत कवर्धा के 20 प्रकरणों के अलावा 20 से कम प्रकरण वाले कार्यालय को भी जीपीएफ विसंगति का निराकरण 15 दिवस में करने हेतु कलेक्टर ने निर्देश जारी कर सामान्य भविष्य निधि खाताधारी कर्मचारियों के हित में कार्य कर शत-प्रतिशत् निराकरण का लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिये है।

जिला कोषालय अधिकारी ने बताया कि जीपीएफ निराकरण के संबंध में वेबसाइट https://ekoshonline.cg.nic.in/ से अनपोस्ट क्रेडिट एवं डेबिट की सूची निकालकर संबंधित खाताधारी के नाम से सामने लिखे हुए गलत जीपीएफ खाता या नाम का महालेखाकार मॉस्टर सूची से मिलान कर सही जीपीएफ खाता क्रमांक टाईप कर सूची दो प्रति में जिला कोषालय में उपलब्ध कराने हेतु लेख किया गया है।

Related Articles

266 Comments

  1. CellSpy mobile phone monitoring software is a very safe and complete tool, it is the best choice for effective monitoring of mobile phones. App can monitor various types of messages, such as SMS, email, and instant messaging chat applications such as Snapchat, Facebook, Viber, and Skype. You can view all the contents of the target device: GPS location, photos, videos and browsing history, keyboard input, etc.

  2. Congratulations on your incredible gift for writing! Your article is an engaging and enlightening read. Wishing you a New Year full of achievements and happiness!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button