देशरायपुर

निस्तारी के लिए तालाबों को भरने मध्यम जलाशयों से छोड़ा जाएगा पानी कलेक्टर ने आज सहसपुर लोहारा के लघु जलाशयों का निरीक्षण कर अधिकारी को दिए निर्देश

कवर्धा,  कबीर क्र्रां निस्तारी की समस्या को दूर करने के लिए शीघ्र ही कबीरधाम जिले के पांच मध्यम जलाशय क्षीरपानी, सुतियापाठ, कर्रानाला बैराज, सरोधा जलाशय से पानी छोड़ा जाएगा। कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने आज सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के तीन लघु जलाशय सोनपुरी जलाशय, झाडूटोला जलाशय और कोयलारी जलाशय का निरीक्षण किया और बरसात से पहले इन तीनों जलाशयों के गहरीकरण कार्य, बांधपार सफाई कार्य, नहर नाली का सफाई और मरम्मत कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री कुंदन कुमार ने जनपद पंचायत अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों के निस्तारी तलाबों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होने सूख चुके सभी तालाबों की गहरी करण के लिए स्वीकृत कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।
लघु जलाशयों और नहर-नाली के निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने कलेक्टर को ग्राम पंचायतों में पेयजल और तालाबों में निस्तारी के लिए पानी की समस्या से अवगत कराया। कलेक्टर श्री शरण ने ग्रामीणों की मांग के आधार पर पूरे जिले में पेयजल और निस्तारी कार्य के लिए जिले के सभी पांचों मध्यम जलाशयों से पानी छोड़ने के लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को वर्कप्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के मध्यम जलाशयों में वर्तमान में पानी की उपलब्धता के आधार पर निस्तारी कार्यों के लिए तालाबों में पानी भरने के कार्य योजना के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कवर्धा अनुविभागीय अधिकारी श्री विपुल गुप्ता, डिप्टीकलेक्टर श्री अभिषेक अग्रवाल, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एसके ताम्रकार, नायब तहसीलदार श्री संतो�

Related Articles

2 Comments

  1. How to track the location of the other person’s phone without their knowledge? You will be able to track and monitor text messages, phone calls, location history and much more. Free Remote Tracking and Recording of Husband’s Phone Cell Phone Spy. Best Apps to Download for Free to Spy on Another Phone. https://www.xtmove.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button