कवर्धादेश

कांग्रेस का घोषणा पत्र है जन आवाज : प्रशांत सिंह परिहार

कवर्धा : युवक कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष एवं प्रभारी पंडरिया वि स प्रशांत सिंह परिहार ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव हेतु राहुल गांधी जी द्वारा लाये गए घोषणा पत्र हिंदुस्तान के करोडो लोगो की जन आवाज है।

इस सम्बन्ध में जारी प्रशांत परिहार ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में मोदी और उनकी सरकार ने खाली खोखले वायदे,झूठे प्रचार,और हिन्दू मुस्लिम के सांप्रदायिक भड़काऊ कार्य ही किये है।मोदी राज में जो अपने आपको चौकीदार कहता है के शासनकाल में देश ने बहुत दुख झेला है ।कई हजार करोड़ रु लेकर देश से नीरव मोदी,विजय माल्या जैसे लोग ठेंगा दिखाकर देश छोड़ दिए।मोदी सरकार में लाखों युवा बेरोजगार घूम रहे है।रोजगार के साधन समाप्त कर दिया गया है।विदेशो से काला धन तो ला न सके ,15 लाख रु तो खाते में आ न सके लेकिन नोटबंदी कर करोडो लोगो को परेशांन किया।बैंको में गरीब,मजदूरों,किसानों,महिलाओं को लाइन में लगाकर बड़े उद्योगपतियों को लाभ पंहुचा कर देश के साथ घोर अन्याय किया है।मन न भरने पर GST गब्बर सिंह टैक्स लाया गया जिसके कारण देश की पूरी अर्थव्यवस्था चौपट हो गई।देश के लाखों छोटे व्यापारियों ने नोटबंदी और gst के चक्कर में अपना धंधा बंद कर दिया।जिसके कारण करोडो लोग बेरोजगार हुए ।

मोदी राज में केवल बड़ी बड़ी बाते और झूठा सपना ही देश के लोगो को दिखाया गया है जबकि जमीं पर एक भी काम नहीं हुआ।चाय वाले से चौकीदार बन गए और भारत को कहते थे जापान बनाने की लेकिन नेपाल बना गए।
5 साल से भारत देश के लोगो को खून के आँशु रुलाने वाले भाजपा के नेताओ की विदाई की बेला अब आ गई है।

इसी कड़ी में लोकसभा चुनाव हेतु राहुल गांधी जी द्वारा पुरे देश के लिये घोषणा पत्र जारी कर कहा गया है कि हम जो कहते है वो करते है।राहुल जी द्वारा जारी किया गया घोषणा पत्र में सभी वर्गों के खुशियों को ध्यान में रखा गया है।बड़े बड़े वादे नहीं बल्कि नेक इरादे रखे गए है।उक्त घोषणा पत्र में प्रमुख रूप से -भारत के 20%गरीबो के लिये 72000रु सालाना मदद करने का संकल्प है।।किसानों के लिये अलग से बजट लाकर कृषि और किसानों के संबंध में देश को नयी दिशा में ले जाने का प्रयास है।।हर वर्ष लाखो बेरोजगार युवकों को रोजगार देने की बात समाहित है।।पंचायतो को सक्षम बनाने और ग्रामीण स्तर को सुधारने हेतु पंचायत लेवल पर 10 लाख ग्रामीण युवाओ को रोजगार देने का प्रस्ताव है।।साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का भी संकल्प है।।कुल मिलाकर बेहतरीन घोषणा पत्र नेक इरादे और सच्चे वादे के साथ राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने देश के लिये लाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button