कवर्धा

सीएम ने ज्योतिष्पीठाधीश्वर और द्वारकाशारदापीठाधीश्वर के शंकराचार्यों का लिया आशिर्वाद, प्रदेश खुशहाली की कामना

कवर्धा डी एन योगी कबीर क्रांति

सीएम ने ज्योतिष्पीठाधीश्वर और द्वारकाशारदापीठाधीश्वर के शंकराचार्यों का लिया आशिर्वाद, प्रदेश खुशहाली की कामना

रायपुर। जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी:श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी “1008” महाराज के छत्तीसगढ़ प्रवास का आज दूसरा दिन हैं।

शंकराचार्य महाराज जी का आगमन रविवार 03 मार्च को राज्य सरकार के अथिति रूप में रायपुर हुआ, जहां आज शंकराचार्य जी से आशिर्वाद लेने के छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार सुबह 9 बजे श्री शंकराचार्य आश्रम बोरियाकला पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने द्वारकाशारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: सदानंद सरस्वती जी महाराज, ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज एवं द्विपीठ के निज सचिव ब्रह्मचारी सुबुधानन्द जी महाराज का दर्शन कर परम्परा के अनुसार शंकराचार्य महाराज के पदुकापुजन करके प्रदेश के खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा।

सीएम ने कहा

शंकराचार्य जी के दर्शन के बाद मुख्यमंत्री साय ने कहा कि साक्षत द्वारका के भगवान द्वारकाधीश, बद्रीनाथ के भगवान बद्रीविशाल के चल मूर्ति का हमारे प्रदेश में पदार्पण हुआ हैं, जिसे हम अपना सौभाग्य मानते है।

वही, मुख्यमंत्री के साथ राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने भी दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर ब्रह्मचारी डॉ इंदुभावानंद, ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद, ज्योतिर्मठ के सीईओ चंद्रप्रकाश उपाध्याय पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी, रवि त्रिपाठी, हरीश शाह, सतीश शाह , शंकराचार्य के मीडीया प्रभारी अशोक साहू सहित सैकड़ों के संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button