जांजगीर चाँपा

राम भजन में भक्तो संग जमकर झूमे विधायक और कलेक्टर, कमरों ने की सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा

राम भजन में भक्तो संग जमकर झूमे विधायक और कलेक्टर, कमरों ने की सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा

बी.पी.सिंह/एमसीबी:- ग्राम पंचायत हर्रा नागपुर स्थित घनघोर जंगल के बीच स्थित लोक आस्था के केंद्र चोतकी पानी में पंचमुखी हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सात दिवसीय श्री राम कथा आयोजन के छठे दिन सविप्रा उपाध्यक्ष भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों,जिला एमसीबी कलेक्टर पी एस ध्रुव जंगल के दुर्गम रास्तों से होते हुए चोतकी पानी पहुंचे व रामकथा मे शामिल हुए। व्यासपीठ का आशीर्वाद लेकर कलेक्टर ध्रुव ने सनातन धर्म और अध्यात्म से जुड़े रहने की बात कही। समिति के पदाधिकारी व भाजपा जिला महामंत्री जमुना पाण्डेय ने विधायक कमरों के तारीफों के पुल बांधते हुए सामुदायिक भवन व पीने के पानी की व्यवस्था की मांग की जिसे विधायक गुलाब कमरों ने भजन गायन कर तत्काल घोषणा की और भोग भंडारा हेतु 21000 की नगद राशि प्रदान की व चोतकी पानी के विकास हेतु आगामी परियोजनाओं का भी उल्लेख किया व भगवान हनुमान से आशीर्वाद मांगते हुए अपने क्षेत्र व राज्य के खुशहाली की कामना की। वंही राम भजन में लीन होकर राम कथा में आए श्रद्धालुओं के संग जमकर विधायक और जिला कलेक्टर जम कर थिरकते नजर आए किसी लोगो में अपने दोनो मुखिया को अपने बीच पाकर जम कर आनंद लिया।

Related Articles

Back to top button