Uncategorized

जिला प्रशासन की टीम भिक्षावृत्ति उन्मूलन के लिए चला रहे विशेष अभियान

जिला प्रशासन की टीम भिक्षावृत्ति उन्मूलन के लिए चला रहे विशेष अभियान

कवर्धा शहर के विभिन्न स्थानों में जाकर बच्चों से भिक्षावृत्ति नहीं करने समझाईस दिया गया

कवर्धा,डी एन योगी कबीर क्रांति

कवर्धा,। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देशानुसार जिला बाल संरक्षण इकाई महिला बाल विकास, पुलिस विभाग, विशेष किशोर, पुलिस इकाई, महिला सेल एवं चाइल्डलाइन 1098 द्वारा नवरात्री पर्व में मंदिरों के आस-पास एवं विभिन्न स्थानों में बाल भीक्षावृत्ति रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। संयुक्त टीम ने कवर्धा के बस स्टैंड, महामया मंदिर, गायत्री मंदिर चैक, अम्बेडकर चैक, राजमहल चैक, बुड़ा महादेव, काली मंदिर गार्डन, मेन मार्केट, रेवाबंध तलाब, मिनीमाता चैक, ठाकुर पारा, पैठूपारा, मठपारा विभिन्न स्थानों में जाकर बच्चों से भिक्षावृत्ति नहीं करने समझाईस दिया गया साथ ही बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन के लिए लोगो से अपील जागरूक किया जा रहा है। संयुक्त टीम में जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग से सत्यनारायण राठौर जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रीमती विजया कैवर्त प्रभारी महिला सेल, रोमन चंद्रवंशी, आशीष चंद्रवंशी, श्रीमती रेवती सिंह, श्रीमती प्रियंका राजपूत आरक्षक पुलिस विभाग, सुश्री क्रांती साहू संरक्षण अधिकारी, श्रीमती श्यामा धुर्वे एवं श्रीमती नितीन किोरी वर्मा विनय जंघेल, आउटरिच वर्कर, अविनाश ठाकुर काउंसलर, चाइल्डलाइन 1098 से महेश निर्मलकर केंद्र समन्वयक एवं चित्रा राडेकर, भूपेंद्र बघेल, टीम मेंबर थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button