कवर्धादुर्ग

रोजगार पंजीयन ई-मेल के माध्यम से

कवर्धा, कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कबीरधाम द्वारा रोजगार सहायता के इच्छुक अभ्यर्थियों का पंजीयन एवं नवीनीकरण का कार्य अब ई-मेल से प्राप्त दस्तावेज के आधार पर किया जायेगा। लॉक-डाउन अवधि में कार्यालय की ओर से युवाआें के लिए यह सुविधा प्रारंभ की जा रही है। रोजगार पंजीयन के लिए ऑनलाईन पंजीयन कर, पंजीयन क्रमांक, संबंधित अंकसूची, निवास तथा स्थायी जाति प्रमाण पत्र व मोबईल नं. कार्यालय के ई-मेल तवरहंतचंदरपलंदाक/हउंपसण्बवउ में भेजने पर, रोजगार पंजीयन कर, पहचान पत्र संबंधित अभ्यर्थी के ई-मेल पर ही प्रेषित कर दिया जायेगा। नवीनीकरण हेतु केवल रोजगार पंजीयन पत्र ई-मेल से भेजने पर नवीनीकृत पहचान पत्र ई-मेल द्वारा भेजा जायेगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के फोन नं. 07741-232990 से संपर्क किया जा सकता है। जिला रोजगार अधिकारी प्रमोद जैन ने बताया है कि अब युवाओं को लॉक-डाउन अवधि में कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है, वे ई-मेल में ही समस्त दस्तावेज भेजकर, अपना पंजीयन, नवीनीकरण करा सकते है।

Related Articles

Back to top button