कवर्धादुर्ग

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सुदूर वनांचल क्षेत्र के ग्राम भेड़ागढ़ थाना कुकदूर में भव्य आयोजन।

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सुदूर वनांचल क्षेत्र के ग्राम भेड़ागढ़ थाना कुकदूर में भव्य आयोजन।
यातायात जागरूक करने हेतु ‘‘मैन आफ द सीरिज’’ के रूप में हेलमेट प्रदान किया गया।
कवर्धा,कबीर क्ररति

कवर्धा,पुलिस अधीक्षक डाॅ.लाल उमेद सिंह के निर्देषन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री नरेन्द्र बेंताल के मार्ग दर्षन में थाना प्रभारी कुकदूर उप निरक्षक बृजेष सिन्हा के द्वारा कुकदूर थाना के अंतिम छोर ग्राम भेंड़ागढ़ में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कबीरधाम पुलिस एवं समस्त ग्रामवासी भेंड़ागढ़ के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 15.01.2020 को संपन्न हुआ। उक्त कबड्डी प्रतियोगिता में कबीरधाम जिले के अलावा मध्यप्रदेष डिंडौरी जिले, मुंगेली जिले के सरहदी ग्रामों के 15 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता को देखने के लिये आसपास के ग्राम के लोग अधिक संख्या में उपस्थित थे। कबड्डी प्रतियोगिता में उतकृष्ट खेल का प्रदर्षन करते हुये प्रथम स्थान पर ग्राम परसेलखार विजयी हुयी जिसको पुरूस्कार स्वरूप ईनाम राषि नगद 5000/-रूपये, द्वितीय स्थान पर ग्राम भेड़ागढ़ ए टीम को नगद 3000/-रूपये, तृतीय स्थान पर ग्राम भेड़ागढ़ बी टीम को नगद 1500/-रूपये, चतुर्थ स्थान पर ग्राम कुकदूर को नगद 1000/-रूपये एवं कबीरधाम पुलिस की ओर से षिल्ड तथा मोमेन्टो प्रदाय किया गया। मैन आॅफ द सीरिज के रूप में यातायात जागरूक करने हेतु हेलमेट प्रदाय किया गया। जिससे उपस्थित दर्षक एवं ग्रामवासी द्वारा पुलिस विभाग की प्रसंषा की। कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि श्री उमराव सिंह डड़सेना, प्रधान पाठक परसेलखार, आयोजन समिति के अध्यक्ष श्रीमान भगत सिंह, श्री दिनेष पुसाम, बद्धूराम पटेल, अर्जुन सिंह बघेल, नवल सिंह धुर्वे कुकदूर थाना स्टाफ एंव अधिक संख्या में ग्रामीण, व खिलाड़ी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button