कवर्धादुर्ग

कामठी स्कूल मे मानव अधिकार दिवस मनाया गया

शहीद वीर नारायण सिंह क़ो याद किया

कवर्धा,कबीर क्रांति,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कामठी मे मानव अधिकार दिवस व बलिदान दिवस मनाया गया । शिक्षक एम .के आदित्य द्वारा शिक्षको व बच्चों क़ो प्रार्थना सभा मे मानव अधिकार प्रतिज्ञा का शपथ दिलाया तत्पश्चात छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह क़ो नमन करते हुऐ याद किया गया विद्यालय के प्राचार्य आर .एस . शांडिल्य के द्वारा मानव अधिकार क्या है इस पर विस्तृत जानकारी प्रदान कि शिक्षक राजेश शर्मा ने शहीद वीर नारायण सिंह के योगदान क़ो याद करते हुऐ कहा वीर नारायण एक सच्चे देश भक्त व गरीबो के मसीहा थे । शिक्षक तुलस चंद्राकर ने राज्य के प्रथम स्वंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा शहीद वीर नारायण सिंह अंग्रेजो से लोहा लेते हुए जमाखोरों के द्वारा जमा धन पर धावा बोला और लूटकर सोनाखान क्षेत्र के अपने गरीब प्रजा क़ो बाट दिए इस पर ब्रिटिश सरकार ने देशद्रोह व लुटेरे का आरोप लगाकर रायपुर के चौराहे पर आज के ही दिन 10दिसंबर 1857 क़ो वीर नारायण सिंह क़ो फांसी दे दीया था । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक आर के शर्मा , टी आर चंद्राकर, श्रीमती एम .भानु, एम के आदित्य , एच एल छापरीया , राजपूत , सिदार व देवेंद्र , बच्चे उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button