कवर्धादुर्ग

*बैहरसरी प्राथमिक स्कूल में वाटर बेल की सुविधा प्रारंभ, शिक्षकों ने की पहल, पालकों ने सराहा*

 बच्चों को पानी पीने हेतु याद दिलाने के लिए समय-समय पर बजेगी घंटी।

*कवर्धा-* बोड़ला ब्लाक अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बैहरसरी में वाटर बेल की सुविधा प्रारंभ की गई है। इसके अंतर्गत स्कूल के बच्चों को पानी पीने हेतु याद दिलाने के लिए समय-समय पर वाटर बेल(घंटी) बजाई जाएगी।
स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों को पर्याप्त मात्रा में पानी पिलाने के लिए यह पहल की है। वाटर बेल के बजने से बच्चे समझ जाएंगे कि अब उन्हें पानी पीना है। स्कूल में पर्याप्त मात्रा में पानी की व्यवस्था भी की जाती है। पालकों ने भी इस पहल की सराहना की है। बुधवार को शाला प्रबंधन व विकास समिति के उपाध्यक्ष जलेश यादव, स्कूल के प्रधानपाठक शरद वर्मा, शिक्षकगण रवि वर्मा, गजराज सिंह राजपूत, राजकमल पांडेय, धर्मेंद्र चंद्रवंशी, स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम रेणु वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता यशोदा डहरिया ने स्वयं बच्चों को पानी पिलाया और प्रतिदिन पर्याप्त मात्रा में पानी पीने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles

Back to top button