मध्यप्रदेश

: सड़क से मवेशियों को कम करने इस कलेक्टर ने निकाला रास्ता…मवेशी दिखे तो हो सकती है सजा!

: सड़क से मवेशियों को कम करने इस कलेक्टर ने निकाला रास्ता…मवेशी दिखे तो हो सकती है सजा!
भोपाल। सड़क पर मवेशियों के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। लोगों की जान चली जाती है। ट्रैफिक की समस्या तो होती ही है। ऐसे में मध्यप्रदेश के राजगढ़ की कलेक्टर निधि निवेदिता ने अनोखी पहल की है. कलेक्टर ने सड़कों पर घूम रही बेसहारा गायों और उनके कारण हो रही दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए जिले में धारा 144 लागू किया है। अब यदि कोई भी पशु मालिक अपने पशुओं को खुले में छोड़ता है, रास्तों पर छोड़ता है, या फिर यातायात बाधित करता है तो धारा 144 के तहत 6 महीने की सजा हो सकती है। इस बारे में कलेक्टर निवेदिता ने कहा कि लोग मवेशियों को सड़क पर छोड़ देते हैं, जिससे दुर्घटनाएं होती हैं। इसे रोकने के लिए यह आदेश पारित किया गया है। आदेश के बाद स्थिति में सुधार आया है। कलेक्टर ने कहा कि जो लोग इसे नहीं मानेंगे उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
ये है कलेक्टर का फरमान
कोई भी व्यक्ति अपने मवेशी-गायों को सड़क पर खुला नहीं छोड़ेगा.
कोई भी पशुपालक अपने निजी पालतू पशुओं को सड़क पर नहीं छोड़ेगा.
पशुओं का अवैध रूप से परिवहन नहीं किया जाएगा.
पशु मालिक अपने पशु को चराते समय यातायात अवरूद्ध नहीं करेगा.
सार्वजनिक स्थल पर भी अपने पशुओं को नहीं छोड़ेगा.
अगर आदेश का उल्लंघन किया जाता है तो उसके खिलाफ धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी.
इसमें 6 महीने की सजा और जुर्माना दोनों का प्रावधान है

Related Articles

Back to top button